scorecardresearch
 

'मन की बात' कहनी है तो पहनें ये अनोखे मैसेज वाली ड्रेसेज!

ये मूड मीम्स वाली ड्रेसेज देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. इन ड्रेसेज पर कई ऐसे मैसेज लिखे हुए हैं जो बहुत ही अलग हैं.

Advertisement
X
अब आपकी ड्रेस कह देगी आपकी बात
अब आपकी ड्रेस कह देगी आपकी बात

Advertisement

फैशन की दुनिया में हर पल ट्रेंड बदलते रहते हैं. फैशन आर्टिस्ट विक्टर हॉर्स्टिंग और रोल्फ स्नोरीन ने ऐसे फैशन स्टेटमेंट लॉन्च किए हैं जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. क्या हो कि आपके मन की बात आपके कपड़े बयां कर रहे हों? विक्टर ऐंड रोल्फ ने मूड पर आधारित कुछ ऐसे ही ड्रेसेज लॉन्च की हैं. इस लग्जरी फैशन हाउस की स्थापना 1993 में हुई थी. फैशन हाउस क्राफ्ट और सेंस ऑफ ड्रेंसिंग के मामले में बेमिसाल है.

बुधवार को फैशन हाउस ने स्प्रिंग समर 2019 haute couture कलेक्शन पेश किया. लॉन्चिंग होते ही इस कलेक्शन ने सबका ध्यान खींचा. इन ड्रेसेज में कई सारी लेयर्स थीं. इन पर कुछ ऐसी चीजें लिखी थीं जो अक्सर हम सोशल मीडिया पर देखते और शेयर करते रहते हैं. 17 पीस वाला यह कलेक्शन सबके बीच चर्चा का विषय बना रहा.

Advertisement

View this post on Instagram

‘Fashion Statements’ Haute Couture SS19

A post shared by Viktor&Rolf (@viktorandrolf) on

हर ड्रेस पर अलग-अलग मैसेज लिखे हुए थे. जैसे-“I want a better world”, to the #JOMO crowd “Sorry I’m late. I didn’t want to come. कुछ ड्रेस पर अन्य मजेदार मैसेजेस प्रिंट थे- “No photos please”, “Go to hell”, “Leave me alone”, “I am my own muse”, “Get mean”, “Less is more”, “I am not shy, I just don’t like you”, “Trust me I am a liar”

View this post on Instagram

‘Fashion Statements’ Haute Couture SS19

A post shared by Viktor&Rolf (@viktorandrolf) on

विक्टर ऐंड रॉल्फ के फैशन स्टेटमेंट से आप अपने मूड को भी अच्छी तरह से एक्सप्रेस कर सकेंगे. तो आपको कैसी लगी ये 'बोलती हुईं ड्रेसेज'?

Advertisement
Advertisement