scorecardresearch
 

पुरुषों में आकर्षण के लिये महिला हार्मोन जिम्मेदार

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिषेक बच्चन अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण महिलाओं में लोकप्रिय हो सकते हैं लेकिन एक अध्ययन कहता है कि ऐसा पुरुष के सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के चलते नहीं, बल्कि महिलाओं के ऑइस्ट्रोजन के कारण होता है.

Advertisement
X

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिषेक बच्चन अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण महिलाओं में लोकप्रिय हो सकते हैं लेकिन एक अध्ययन कहता है कि ऐसा पुरुष के सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के चलते नहीं, बल्कि महिलाओं के ऑइस्ट्रोजन के कारण होता है.

महिला सेक्स हार्मोन बनाता है पुरुषों को बलिष्‍ठ
‘सेल’ पत्रिका के नये संस्करण में कहा गया कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के शोधकर्ता निरव शाह के नेतृत्व वाले दल ने पाया कि जिन पुरुषों में महिला सेक्स हार्मोन का स्तर अधिक होता है वे ज्यादा बलिष्ठ हो जाते हैं.अध्ययन कहता है कि पुरुष और महिलाओं के शरीर में दोनों तरह के हारमोन कुछ मात्रा में निर्मित होते हैं और शोधकर्ताओं का दावा है कि वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

शोध से बदला नजरिया
‘द डेली टेलीग्राफ’ ने शाह के हवाले से खबर दी, ‘‘इससे असल में हमारा पुरुषों और महिलाओं के व्यवहार के प्रति नजरिया बदलता है. दशकों तक यह जाना गया कि ऑइस्ट्रोजन पुरुषों को पुरुषों जैसा बनाने में भूमिका अदा कर सकता है. हम यहां यह दृष्टिकोण पेश कर हैं कि किस तरह ऑइस्ट्रोजन से यह व्यवहार बदलता है.’’

Advertisement
Advertisement