यूके के वॉरसेस्टरशायर में एक 21 साल की महिला को 2 साल की सजा सुनाई गई है. लेकिन जिस वजह से उसे ये सजा मिली है वो जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे! लॉरेन मॉरिस को 14 साल के स्कूली लड़के के साथ 50 से अधिक बार सेक्स करने का दोषी पाया गया है.
लॉरेन जब 16 साल की थीं तब इस स्कूली बच्चे के साथ पहली बार सेक्स किया था. इसके बाद 50 से अधिक बार वो इस लड़के के साथ सेक्स करती रहीं. लड़का जब 10 साल का हुआ तब लॉरेन ने ये हरकत बंद की. फिलहाल लड़के की उम्र 14 साल है.
कैसे सामने आया मामला...
इस बारे में तब तक किसी को पता नहीं था जब तक स्कूली लड़के ने अपने स्कूल में इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा था. स्कूल में अपने दोस्तों के सामने शेखी बघारते हुए इस लड़के ने इस बात का जिक्र किया. वेस्ट मर्सिया पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने पिछले साल मार्च से इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. लड़के के स्कूल ने इस बारे में पुलिस को बताया था.
कोर्ट ने सुनाई सजा...
16 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ सेक्स करने के आरोप में वॉरसेस्टर क्राउन कोर्ट ने लॉरेन को दो साल की सजा सुनाई. सजा के ऐलान से पहले लॉरेन को कोर्ट के बाहर सिगरेट पीते और मुस्कुराते हुए भी देखा गया. जज ने लॉरेन को सजा सुनाते हुए कहा, 'कोर्ट लॉरेन के साथ इसलिए थोड़ी नरमी बरत रही है क्योंकि उसे (लॉरेन) खुद इसका अहसास हो गया कि वो गलत कर रही है.'