scorecardresearch
 

घर पर ही किया जा सकेगा फर्टिलिटी टेस्ट

वैज्ञानिकों ने एक ‘‘होम टेस्ट किट’’ विकसित किया है जिसकी मदद से प्रजनन संबंधी परीक्षण के लिए अब घर पर ही स्पर्म काउंट किया जा सकता है.

Advertisement
X

वैज्ञानिकों ने एक ‘‘होम टेस्ट किट’’ विकसित किया है जिसकी मदद से प्रजनन संबंधी परीक्षण के लिए अब घर पर ही स्पर्म काउंट किया जा सकता है.

Advertisement

‘न्यू साइंटिस्ट’ की एक खबर में कहा गया है कि नीदरलैंड्स के त्वांते विश्वविद्यालाय के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दस सेंटीमीटर लंबा एक ‘होम टेस्ट किट’ विकसित किया है. ‘लैब ऑन ए चिप’ कहलाने वाले इस किट की मदद से कुछ ही सेकंड में पता लगाया जा सकता है कि पुरुष के शुक्राणु अंडाणु के साथ निषेचन कर सकते हैं या नहीं.

वर्तमान में पुरुष प्रजनन जांच प्रयोगशाला में की जाती है और एक लंबी प्रक्रिया होती है. नए किट में एक माइक्रोफ्लूइडिक चिप होती है जिसमें एक नन्हा सा चैनल होता है. इस चैनल के माध्यम से दबाव बना कर स्पर्म निकाले जाते हैं. सैंपल को पहले पालीस्टाइरिन में डाला जाता है और कुछ ही मिनटों की आगे की प्रक्रिया के बाद स्पर्म काउंट हो जाता है.

Advertisement
Advertisement