डेट पर जाने के लिए भले ही मोहक काया वाली स्त्रियों की मांग ज्यादा हो लेकिन बात जब शादी की हो तो मर्द तो केवल सुंदर चेहरे को ही चुनते हैं.
एक नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि जब बात कम समय के यौन संबंध की हो तो मर्द निश्चित तौर स्त्रियों के बदन को तरजीह देते हैं लेकिन जब जीवनसाथी चुनने की बारी होती है तो वे चेहरे को ही आधार बनाते हैं.
शोधकर्ताओं ने इसकी वजह बताई कि ऐसा इसलिए है क्योंकि महिला का चेहरा उसकी प्रजनन क्षमता के बारे में संकेत देता है.
डेली एक्सप्रेस की खबर में बताया कि टेक्सास विश्वविद्यालय के अध्ययन में 375 मर्दों और स्त्रियों की राय ली गई. उनसे ऐसे लोगों के साथ डेट पर जाने के लिए पूछा गया जिनके चेहरे अस्पष्ट थे.
अध्ययन में महिलाएं अपनी राय में दृढ पाई गईं. आदर्श पति से लेकर कम समय के रिश्तों के लिए उनकी पसंद केवल चेहरा थी लेकिन मर्दो का पैमाना बदलता दिखा.