60 साल की महिला का ख्याल आते ही हम सोचने लगते हैं कि कोई बूढ़ी दादी होंगी जिनके तीन-चार नाती-पोते होंगे. लेकिन सुल्ताना अबदुल्ला की लाइफ स्टोरी जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे.
दिल्ली की सुल्ताना अबदुल्ला की उम्र यूं तो 60 साल है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई कसम खाई है. वे शादी करना चाहती हैं और एक अच्छे से रोमांटिक लड़के की तलाश में हैं.
सुल्ताना एक रिटायर्ड एयर हॉस्टेस हैं. वह दिल्ली के एक पॉश इलाके में अपने खुद के फ्लैट में रहती हैं. एयर इंडिया के साथ उन्होंने 30 साल तक काम किया है.
1. बढ़िया सेन्स ऑफ ह्यूमर
2. यारों की यार
3. सोशल मीडिया से दूर
1. उम्र 50 से 60 के बीच हो
2. कॉमन सेन्स हो
3. देसी रहे विदेसी पहने
4. अपना खर्च उठाने में सक्षम
5. अगर नाती-पोते हैं तो और बढ़िया
नोट: सुल्ताना अबदुल्ला की लाइफस्टाइल थोड़ी महंगी है. वह पेरिस में बाल कटवाती हैं तो रोम से जूते खरीदती हैं. इसके अलावा उन्हें बाल कलर करवाने वाले और सफारी पहनने वाले बिल्कुल नहीं पसंद हैं.