वैज्ञानिकों ने एक ऐसा जीन खोजने का दावा किया है, जो शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र की लड़ाका कोशिकाओं के निर्माण के लिए जिम्मेदार है. वैज्ञानिकों की इस नई खोज से कैंसर समेत कई अन्य रोगों के उपचार के लिए रास्ता खुल सकता है.
बढ़ जाएगी मारक क्षमता
लंदन के इंपीरियल कॉलेज के एक दल ने ई4बीपी4 नाम के जीन को खोजने का दावा किया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह जीन शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र के प्राथमिक तत्वों के निर्माण के लिए उत्तरदायी है. शोध के मुताबिक यह जीन अस्थि मज्जा में प्राकृतिक रूप से मारक क्षमता रखने वाली ‘‘नैचुरल किलर’’ (एनके) कोशिकाओं के निर्माण की शुरूआत करता है.
मिल गया एनके कोशिकाओं के निर्माण का उत्तरदायी
‘न्यू साइंटिस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार प्रयोगशाला में आनुवांशिक अभियांत्रिकी से बनाए गए कृंतकों में यह जीन नहीं होता था, जिसके चलते इनमें एनके कोशिकाओं के अलावा प्रतिरक्षा तंत्र के सभी अन्य घटक बन जाते थे और इससे पता चलता है कि ई4बीपी4 ही एनके कोशिकाओं के निर्माण के लिए उत्तरदायी है.
कैंसर के इलाज में सहुलियत
दल के प्रमुख वैज्ञानिक हग ब्रैडी ने कहा कि अब ऐसी दवाएं बनाई जा सकेंगी, जो एनके कोशिकाओं के निर्माण में तेजी ला सकेंगी और इससे कैंसर और अन्य संक्रमणों के पीड़ित मरीजों को मदद मिलेगी. ब्रैडी ने कहा ‘‘एनके कोशिकाएं किसी भी संक्रमण की स्थिति में सबसे पहले वहां पहुंचती हैं और यही ट्यूमर पर निगरानी रखने वाली पहली कोशिकाएं हैं.’’ शोध के परिणाम ‘नेचर इम्यूनोलॉजी’ जरनल में प्रकाशित हुए हैं.