scorecardresearch
 

फ्रांस: एक्स्ट्रा मैरीटल अफेयर के लिए उकसा रही थी कुछ 'बसें'!

फ्रांस में एक वेबसाइट विवाहेतर मामलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हुए कई शहरों में बसों पर अपने विज्ञापन निकाल रही थी. वहां के सेंसरशिप बोर्ड में शिकायत के बाद इन विज्ञापनों को हटाया जा रहा है.

Advertisement
X
यही है वह विज्ञापन
यही है वह विज्ञापन

फ्रांस में एक वेबसाइट विवाहेतर मामलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हुए कई शहरों में बसों पर अपने विज्ञापन निकाल रही थी. वहां के सेंसरशिप बोर्ड में शिकायत के बाद इन विज्ञापनों को हटाया जा रहा है. एक बस कंपनी केओली ने इस खबर की पुष्टि की कि वो 'gleeden.com' वेबसाइट के विज्ञापन का प्रचार पेरिस के आस पास के इलाकों में कर रही थी.

Advertisement

उसने कहा कि हमें एक हफ्ते में 500 से ज्यादा शिकायतें मिल रही थी. इस एड में टैगलाइन के साथ आधा खाया हुआ सेब है. महिलाओं के एक समूह की ओर से डिजाइन की गई ये प्रीमियर साइट शादी के बाद किसी और से संबध बनाने के लिए लोगों को उकसाती है.

पेरिस के कैथोलिक एसोसिएसन ने भी साइट के प्रकाशक के खिलाफ इसकी शिकायत अदालत में दर्ज कराई है. वहीं साइट के प्रवक्ता का कहना है कि हम पांच साल से इसका प्रचार कर रहे है और हम समझ नहीं पा रहे है कि इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों पेश किया जा रहा है. उनका कहना है कि प्रचार का संदेश एकदम निष्पक्ष है और इसमें चौंकाने वाली कोई भी बात नहीं है. निवासियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद शहर के मेयर मार्क रॉबर्ट विज्ञापनों का कड़ा विरोध कर रहे है.

Advertisement
Advertisement