scorecardresearch
 

एक्सट्रामैरिटल अफेयर के लिए है ये फ्रेंच वेबसाइट, भारतीय पुरुषों की सबसे अध‍िक मौजूदगी

40 देशों में किए एक सर्वे में सामने आया है कि 62 प्रतिशत भारतीयों को एक्ट्रामैरिटल अफेयर में कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

40 देशों में किए एक सर्वे में सामने आया है कि 62 प्रतिशत भारतीयों को एक्ट्रामैरिटल अफेयर में कोई समस्या नहीं है.

Advertisement

यही नहीं एक फ्रेंच वेबसाइट को बनाने में भी कई भारतीयों में सहयोग दिया है. इस वेबसाइट का दावा है कि यह पहली एक्सट्रामैरिटल डेटिंग साइट है, जिसे महिलाओं ने तैयार किया है. सर्वे में इस साइट में सबसे अध‍िक भारतीय पुरुष पाए गए हैं.

ये सर्वे अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर ने किया है. वेसाइट gleeden.com के कुछ नियम तय है. यूजर के मैरिटल स्टेटस के बारे में पूछते हुए वेबसाइट कहती है, 'आप यहां दुनिया के किसी भी शादीशुदा महिला या पुरुष से मिल सकते हैं.'

ये वेबसाइट बहुत जल्दी चर्चा में तो आई साथ ही एक्सट्रामैरिटल अफेयर को बढ़ावा देने के चलते आलोचना भी झेलनी पड़ रही है, लेकिन इस आलोचना से इसकी सफलता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. इस वेबसाइट ने सर्वे के दौरान कई लोगों से संपर्क किया. साइट का दावा है कि इस दौरान कई भारतीय पुरुष भी संपर्क में आए और उन्हें एक्सट्रामैरिटल अफेयर करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी.

Advertisement

सर्वे के दौरान 30 वर्षीय एक महिला और पुरुष की प्रोफाइल बनाई गई. इस प्रोफाइल में कोई तस्वीर नहीं लगाई गई. इसके बाद इसमें लोगों के हिट्स का इंतजार होने लगा. नतीजा चौंकाने वाला रहा, पुरुष के प्रोफाइल में कोई रिक्वेस्ट नहीं आई, लेकिन महिला के प्रोफाइल में पुरुषों के रिक्वेस्ट की बाढ़ आ गई.

पुरुषों से ऑनलाइन बातचीत के दौरान पता चला कि अध‍िकांश पुरुषों को एक्सट्रामैरिटल अफेयर की जरूरत खराब सेक्स लाइफ की वजह से है. कई लोगों ने बोर होने की बात कही और कई पुरुषों ने अलग-अलग जॉब श‍िफ्ट होने की बात भी कही.

Advertisement
Advertisement