scorecardresearch
 

गे पति ने की पत्‍नी की हत्‍या, फिर भट्टी में झोंकी लाश

ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक बैंकर ने घरवालों से अपने गे होने की बात छिपाने के लिए पहले शादी की और फिर कुछ ही महीनों बाद वैक्‍यूम क्‍लीनर के पाइप से अपनी पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी.

Advertisement
X
जसवीर राम गिंडे और बरखा रानी
जसवीर राम गिंडे और बरखा रानी

ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के एक बैंकर ने घरवालों से अपने गे होने की बात छिपाने के लिए पहले शादी की और फिर कुछ ही महीनों बाद वैक्‍यूम क्‍लीनर के पाइप से अपनी पत्‍नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी. यही नहीं उसने पत्‍नी का नामोनिशान मिटाने के लिए हत्‍या के बाद उसे आग की भट्टी में झोंक दिया. फिलहाल मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान वोल्‍वरहैम्‍पटन कोर्ट को बताया गया कि गे होने के बावजूद 30 साल के जसवीर राम गिंडे ने अपने घरवालों को खुश करने के लिए 24 वर्षीय बरखा रानी से अरेंज्‍ड मैरिज की थी. दोनों की शादी पिछले साल मार्च में बहुत धूमधाम से भारत में हुई.

खबर के मुताबिक दुल्‍हन की तलाश में गिंडे अपनी मां के साथ भारत आया था, जहां उसने कई लड़कियां देखीं. फिर एक परिचित ने उसे रानी के परिवार से मिलवाया. रानी के घरवालों को लगा कि गिंडे ही उनकी पढ़ी-लिखी, होशियार और सुंदर लड़की के लिए सही लड़का रहेगा.

रानी ने आईटी में पोस्‍ट ग्रैज्‍युएशन किया था और वीजा मिलने के बाद वह अगस्‍त में गिंडे के साथ ब्रिटेन आ गई. लेकिन एक म‍हीने बाद सितंबर में पुलिस ने गिंडे के घर के पीछे के गार्डन से रानी के अवशेष बरामद किए. गिंडे अपने पूरे परिवार के साथ एक ही घर में रहता था.

Advertisement

रानी की हत्‍या करने के बाद गिंडे ने उसकी लाश को 22 इंच गहरी भट्टी में डाल दिया था. उसी रात उसने पुलिस को फोन किया और रानी के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई. गिंडे का कहना था कि रानी ने उसके साथ मारपीट की और फिर घर से चली गई. उसने पुलिस को बताया कि यूके का वीजा हासिल करने के लिए ही रानी ने उससे शादी की थी.

वारदात की रात यानी कि 12 सितंबर को गिंडे और रानी घर पर अकेले थे. उस दिन दोपहर में पड़ोसियों ने धुएं को उठते हुए देखा था, लेकिन उन्‍हें लगा कि शायद पास के शमशान का धुआं है. लेकिन जब एक पड़ोसी ने गिंडे का दरवाजा खटखटाया और धुएं के बारे में पूछा तो गिंडे ने कहा कि वह कूड़ा-करकट जला रहा है.

गिंडे के रिपार्ट लिखवाने के बाद पुलिस ने उस रात घर की छानबीन की, लेकिन उन्‍हें गार्डन में कुछ नहीं मिला. अगले दिन पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्‍हें दूसरे दिन भी काला धुआं दिखाई दे रहा है, जिसके बाद पुलिस फिर से वहां तफ्तीश करने पहुंची.

हालांकि गिंडे ने अपनी पत्‍नी का नामोनिशान मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन एक महिला कांस्‍टेबल ने जब भट्टी का ढक्‍कन उठाया तो उसे वहां एक इंसानी कंकाल दिखाई दिया जो बुरी तरह से जला हुआ था. भट्टी के अंदर से रानी की शादी की अंगूठी भी बरामद हुई. बाद में लैब रिपोर्ट से यह साफ हो गया कि कंकाल रानी का ही था और गला घोंटे जाने की वजह से उसकी मौत हुई थी.

Advertisement

एक पेट्रोल पंप से बरामद की गई सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लाश मिलने से कुछ घंटे पहले गिंडे ने पानी की बोतल में पेट्रोल भरवाया था.

सुनवाई के दौरान रानी के पिता सुरजीत सिंह ने कोर्ट को बताया कि उन्‍हें नहीं पता था कि उनका दामाद गे है. यही नहीं वे तो यह भी नहीं जानते थे गे किसे कहते हैं. उन्‍होंने बताया कि जब ब्रिटेन की पुलिस ने उन्‍हें गे होने का मतलब समझाया तो उन्‍हें गहरा धक्‍का पहुंचा.

उन्‍होंने कहा, 'अगर मुझे इस बारे में पता होता तो मैं अपनी बेटी की शादी इस आदमी से नहीं करता. मुझे गे होने का मतलब ही नहीं पता था. बरखा भी इस बारे में नहीं जानती थी'.

वहीं, गिंडे ने हत्‍या की बात से इनकार कर दिया है. फिलहाल कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement