scorecardresearch
 

ब्रेस्‍ट साइज बढ़ाने के लिए इंटरनेट के अजनबियों ने दिया चंदा

जेमिनी स्मिथ ने ऑनलाइन डोनेशन की मदद से पैसे जमा  कर अपनी ब्रेस्‍ट इंप्‍लांट सर्जरी करवाई.

Advertisement
X

कॉस्‍मेटिक सर्जरी कराने की इच्‍छुक ज्‍यादातर महिलाओं को लंबे समय तक बचत करनी पड़ती है, लोन लेना पड़ता है और कई बार तो एक साथ दो-दो नौकरियां भी करनी पड़ती है. लेकिन इंग्‍लैंड की काउंटी क्रैमलिंगटन के नॉर्थम्‍बरिया में रहने वाली जेमिनी स्मिथ को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा और पैसों की तंगी का सामना किए बगैर ही उनकी ब्रेस्‍ट इंप्‍लांट सर्जरी हो गई.

जेमिनी को ब्रेस्‍ट इम्‍प्‍लांट के लिए सिर्फ MyFreeImplants.com पर लॉग इन करना पड़ा. फिर क्‍या था, इस साइट से जुड़े सदस्‍य जेमिनी को मैसेज भेजने के साथ ही एक डॉलर का चंदा देते थे. इस तरह तीन महीने बाद जेमिनी ने 45 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए और फिर ऑपरेशन की मदद से अपनी ब्रेस्‍ट का साइज 34A से 34DD तक कर लिया.

Advertisement


दरअसल, जेमिनी स्मिथ को अपने 34A साइज के ब्रेस्‍ट बिल्‍कुल पसंद नहीं थे. छोटे ब्रेस्‍ट को लेकर उनमें तनाव बढ़ता जा रहा था, लेकिन MyFreeImplants.com ने उन्‍हें उम्‍मीद दिखाई. आपको बता दें कि इस अमेरिकी वेबसाइट के जरिए अनजान लोग कॉस्‍मेटिक सर्जरी के लिए पैसे दान करते हैं.


जेमिनी स्मिथ ने भी ब्रेस्‍ट इम्‍प्‍लांट करने का मन बनाया और साइट से जुड़ गईं. गौरतलब है कि साइट काफी लोकप्रिय है और जेमिनी उन  हजारों ब्रिटिश महिलाओं में से एक हैं जो इस साइट की सदस्‍य हैं.


इस कॉस्‍मेटिक सर्जरी ने जेमिनी का आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ा दिया है. उन्‍होंने बताया कि जब वह स्‍कूल में थीं तब भी उनकी ब्रेस्‍ट उनके साथ की दूसरी लड़कियों की तरह विकसित नहीं थे, जिससे उनका आत्‍मविश्‍वास भी डगमगाता था. उन्‍होंने कहा, 'मैं तनाव में आ गई थी और इन्‍हें छुपाने के लिए बड़े जंपर्स पहनती थी.'

Advertisement


जेमिनी ने कहा, 'मैं हमेशा कहती थी कि जब भी मुझे नौकरी मिलेगी  मैं ब्रेस्‍ट इम्‍प्‍लांट करवाऊंगी, लेकिन जब मुझे नौकरी मिली तो मैं इतने पैसे नहीं बचा पाई.'

उन्‍होंने आगे बताया, 'फिर मुझे MyFreeImplants.com के बारे में पता चला और जब इस साइट की मदद से पैसे इकट्ठे हो गए, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.'


जेमिनी स्मिथ जुलाई 2013 में साइट से जुड़ीं. इस दौरान उन्‍होंने साइट से जुड़ी दूसरी महिलाओं और पुरुषों से बातचीत की. इन सदस्‍यों ने जेमिनी को मैसेज भेजकर एक डॉलर का चंदा दिया. पूरे पैसे इकट्ठे होने के बाद उन्‍होंने 14 नवंबर को मैनचेस्‍टर में सर्जरी करवाई.

Advertisement
Advertisement