scorecardresearch
 

इंटरव्यू से पहले कपड़ों के साथ ही अपने नाखूनों और बालों पर भी पूरा ध्यान दें

नौकरी मिलना यूं तो काबिलियत और अनुभव पर निर्भर करता है, लेकिन अगर आप महिला है तो नौकरी आपको अच्छे मैनिक्योर और ब्लोड्राई करवाकर जाने से भी मिल सकती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नौकरी मिलना यूं तो काबिलियत और अनुभव पर निर्भर करता है, लेकिन अगर आप महिला है तो नौकरी आपको अच्छे मैनिक्योर और ब्लो ड्राई करवाकर जाने से भी मिल सकती है.

Advertisement

लंदन के वॉग फेस्ट‍िवल में प्रोफेशनल्स के एक पैनल ने ये बात स्वीकार की कि कैंडीडेट का चुनाव उनके काबिलियत के साथ ही अपीयरेंस से भी होता है. मैगजीन की एडिटर-एट-लार्ज फियोना गोलफर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप अच्छा ब्लो ड्राई करते हैं, नेल पेंट लगाते हैं और मैनिक्योर करवाते हैं तो इससे अपने व्यक्त‍ित्व को और निखारते हैं.'

उन्होंने कहा, 'सिर्फ अच्छे कपडे़ पहनने से काम खत्म नहीं होता है. ये पूरी पर्सनालिटी की बात है. मुझे लगता है कि अच्छे बाल बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. अपने नाखूनों को अच्छा दिखाना भी बहुत जरूरी है.'

एग्जीक्यूटिव फैशन एडिटर सेरेना हूड ने कहा, 'आप ये माने या न माने आप जब इंटरव्यू के लिए दरवाजे से अंदर आते हैं तभी सामने वाले पर अपनी छाप छोड़ते हैं. कई बार यहां इंटरव्यू के लिए लड़कियां मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में आती हैं, अनुभव भी होता है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर वे एक निश्च‍ित तरीके से इंटरव्यू के लिए नहीं आती हैं तो वॉग उनके लिए सही जगह नहीं है.'

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छा सौन्दर्य बहुत जरूरी है. इसका ये मतलब नहीं है कि खुदपर खूब पैसा खर्च किया जाए, लेकिन जरूरी है कि खुद को किसी के सामने अच्छे से पेश करें, अच्छे कपड़े पहने, इसके साथ ही बालों का नाखूनों का भी पूरा ध्यान रखें.

Advertisement
Advertisement