किसी महिला को अपना बनने के लिए सबसे सही मदद और सीढ़ी होती है, उसके दोस्त. उनके दोस्तों के बीच बनाएं अपनी अच्छी छवि और पा लीजिए अपनी ड्रीम गर्ल को. पहले करें उनके दोस्तों को खुश और फिर बनाएं उन्हें अपना. और वह कैसे करना है इसकी चिंता छोड कर चलिए हमारे साथ.
परखें जरा ध्यान से
अपनी लेडी लव के कमरे को ध्यान से देखें. इस बात का भी ध्यान दें कि वह आपनी रूम मेट के साथ किस तरह से रहती हैं. अगर वह अपने दोस्तों के साथ जमघट बना कर रहती हैं, तो इसका मतलब यह है कि वह सभी एकदूसरे के बहुत करीब हैं. ऐसे में वह आपके साथ उसी स्थिति में बेहतर रिश्ता बना पाएंगी, जब आप उनके दोस्तों के साथ अच्छा तालमेल बिठा लेंगे.
बढ़ाएं नजदीकियां
पुराने तरीके से जानपहचान बढाने के तरीके को ही अपनाएं. अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी दें. किसी नेता की तरह पूरा भाषण या वोट मांगने की तरह अपनी ही बातों के तानेबाने में उलझने के बजाए अपने आसपास उनके दोस्तों को भी मौका दें. ताकी वह आपके पीछे से भी उनके सामने आपकी तारिफ के पूल बांध सकें. {mospagebreak}
बॉडी लेंग्वेज से बताएं मन की बात
अपनी पसंद और मन की बात को कहने के बजाए अपनी बॉडी लेंग्वेज से जाहिर करें. अपनी बॉडी लेंग्वेज को दोस्तों के बीच भी उनसे मैच करें. जब वह बोरियत महसूस करने लगें, तो आप अपने हावभावों से उन्हें इसी भाव का अहसास कराएं. जब वह किसी बात पर जोर से हंसे तो आप भी उसी अंदाज में ठहाका लगाएं. इससे यह संदेश जाएगा कि आप दोनों की पंसद नापसंद एक जैसी है.
रहें टीम लीडर के साथ
उनके दोस्तों से दोस्ती तो आपने कर ली. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ग्रुप में किसी गुमसुम सी लडकी के साथ रहने के बजाए टीम लीडर के साथ ज्यादा बातचीत करें. क्योंकि चुप रहने वाली दोस्त आपको उनकी नजर से दूर ही रखेगी, जबकि लीडर के साथ आप बेहतर वादविवाद आपके विचारों को खोल कर सभी के सामने लाएगा और उनकी नजरों में आपकी छवि अच्छी बनेगी.
अब की जाए काम की बात
इस सब के बाद अब जरूरत है साफ साफ बातचीत पर. उन्हें किसी काम में अपनी मदद करने के लिए कहें, वह भी किसी व्यक्तिगत काम में. अगर वह आपकी मदद के लिए तैयार हो जाए तो समझ लीजिए कि हां कहने में पल भर का फासला है. इस तरह से आई नजदीकियों में न तो आप असहज महसूस करेंगे और न ही वह अकेलापन. और हां, कुछ ही दिनों में आप उनके लिए बन जाएंगे उनके दोस्तों से भी जरूरी.