चीन के लोग प्यार के मामले में इस कदर शर्मीले होते हैं कि प्रेमिका की तो छोड़िए वे अपनी मां के प्रति प्यार जताने में भी झिझक महसूस करते हैं. एक नए सर्वेक्षण ने इस बात का खुलासा किया है कि चीन के कई नागरिक अपने अभिभावकों से प्यार का इजहार करने में संकोच करते हैं.
चाइना डेली की एक खबर के मुताबिक मदर्स डे के मौके पर किए गए एक सर्वेक्षण में 74.6 फीसदी लोगों ने अपने जवाब में कहा कि उन्हें अपनी मां के जन्मदिन की जानकारी है लेकिन उनमें से महज 25.5 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि वो अपनी मां को सचमुच मैं तुमसे प्यार करता हूं कहना पसंद करेंगें.
सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 67 फीसदी लोगों ने मां के लिए उपहार तैयार रखने की बात कबूली. 70 फीसदी लोगों ने 74 अमेरिकी डालर से ज्यादा रकम न खर्च करने की बात कही जबकि 51 फीसदी लोगों ने काम की व्यस्तता या घर से दूर होने की वजह से मां को फोन करने के इरादे के बारे में बताया.
बीजिंग की एक वेबसाइट झाओपिनडाटकार्मं द्वारा किए गए इस सर्वे में छह हजार लोगों ने भाग लिया. सर्वे के संचालक के हवाले से बताया गया इन आंकड़ों से पता चलता है कि सर्वे में भाग लेने वाले ज्यादातर लोगों के मन में मां की एक अहम जगह है. इसके बावजूद कई लोग अपनी भावनाओं के इजहार में हिचक महसूस करते हैं.
एक 27 वर्षीय आफिस कर्मचारी स्टेला वांग ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं लेकिन मैंने मैं तुमसे प्यार करता हूं, कभी नहीं कहा. उनसे यह निजी तौर पर कहना मेरे लिए असहज है.