scorecardresearch
 

अदब वालों पर फिदा होती हैं लड़कियां

बिंदास और लापरवाह अंदाज को अपनी खासियत मानने वाले लड़के कृपया ध्यान दें. अगर लड़कियों को आकषिर्त करना है तो थोड़ी तहजीब सीखनी होगी क्योंकि एक नए अध्ययन में पाया गया है कि महिलाओं को तमीज ओ तहजीबदार लड़के ज्यादा पसंद आते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बिंदास और लापरवाह अंदाज को अपनी खासियत मानने वाले लड़के कृपया ध्यान दें. अगर लड़कियों को आकषिर्त करना है तो थोड़ी तहजीब सीखनी होगी क्योंकि एक नए अध्ययन में पाया गया है कि महिलाओं को तमीज ओ तहजीबदार लड़के ज्यादा पसंद आते हैं.

डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित इस सर्वे में 2,000 लोगों की राय ली गई और सर्वे में शामिल ज्यादातर लड़कों ने इस बात की हामी भरी कि लड़कियां शोहदों की बजाय अदब-लिहाज वाले लड़कों पर लट्टू होती हैं.

लिक्स वोदका के कराए सर्वे में पांच में से दो पुरूषों ने स्वीकार किया कि अब वह अपनी महिला मित्रों को लुभाने के लिए उनके साथ पूरी शिष्टता से पेश आते हैं. वह उनके लिए अदब से दरवाजा खोलते हैं और बैठने के लिए कुर्सियां बढ़ाते हैं. महिलाओं के आराम का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी इन अदाओं को महिलाएं खासा पसंद करती हैं.

Advertisement

सर्वे में 52 फीसदी महिलाओं ने कहा कि अभिवादन और प्रशंसा पाना डेट पर जाने का सबसे आसान रास्ता है. केवल सात फीसदी मर्द ही ऐसे पाए गए जो महिलाओं को रिझाने के लिए अपनी बकवास पर भरोसा करते हैं.

Advertisement
Advertisement