scorecardresearch
 

दौड जाएं नस-नस में बिजलियां...

गाहे-बगाहे आप के साथ ऐसा हुआ ही होगा कि आप ने प्‍यार से अपने साथी को छुआ हो और वह आप पर भड़क पड़ी हो या फिर कुछ ऐसा कि उन की उत्तेजना को ले कर आप के अंदाजे गलत साबित हुए हों और आप का मस्‍ती भरा प्‍लान ठप्‍प रह गया हो.

Advertisement
X

गाहे-बगाहे आप के साथ ऐसा हुआ ही होगा कि आप ने प्‍यार से अपने साथी को छुआ हो और वह आप पर भड़क पड़ी हो या फिर कुछ ऐसा कि उन की उत्तेजना को ले कर आप के अंदाजे गलत साबित हुए हों और आप का मस्‍ती भरा प्‍लान ठप्‍प रह गया हो.

Advertisement

अगर हां, तो ऐसा दोबारा न हो इसलिए कुछ बातों की गांठ बांध लें. और वो बातें कौन कौन सी हैं यह हम आप को बताते हैं.

अंखियां मिला के...
अपने साथी का हाथ थामें, कुछ देर के लिए उनकी आंखों में देखें. अगर वह अपनी पलके सामान्‍य से ज्‍यादा यानी एक मिनट में 15 बार से ज्‍यादा झपकाती हैं, तो समझ जाइए कि मोहतरमा का मूड बन रहा है. इस दौरान अपने चेहरे पर पूरा आत्‍मविश्‍वास बनाए रखें. इस से उन के हार्मोंस में बदलाव होगा, जिस के चलते वह आप के प्रति आर्कषित होती हैं.{mospagebreak}लें संगीत का साथ...
पुरुष और महिला दोनों के गॉसिपिंग के मुद्दे अलग अलग होते हैं. कई बार यह देखने में भी आता है कि जब महिला पुरुष के स्‍पर्श से उत्‍तेजना या मदहोश हो जाती है, तो पुरुष संकोची हो जाता है. अपने भीतर के संकोच को दूर करने और अपने साथी को पूरी तरह संतुष्‍ट करने के लिए आप पार्टी का माहौल भी बना सकते हैं. तो क्‍यों न कुछ डीजे म्‍यूजिक सिस्‍टम का विकल्‍प चुना जाए और मस्‍ती के आलम को बना दिया जाए मदहोशी का आलम.

Advertisement

पाइए दोगुना वापस
जब वह चरमोत्‍कर्ष की तरफ बढ़ रही हों, तो उनकी कमर को अपने दोनों हाथों में पकड़ कर उन्‍हें पूरी तरह आनंद लेने के लिए छोड दें, लेकिन हां, अपना रोल निभाते रहें. अगर इस दौरान आप अपने साथी को संतुष्‍ट करते रहेंगे, तो यकीनन वह आप को यही सुख सूद समेत लौटाएंगी.{mospagebreak}जानकारी ही बचाव
अपने साथी के मासिक धर्म के बारे में पूरी जानकारी रखें, ताकि आप को यह बात पता हो कि उन्‍हें कब अकेले छोड़ना है. लेकिन इस बात से आप का फायदा भी हो सकता है. जब उन के मासिक धर्म होने में कुछ समय बचा हो, तो वह बेहद उत्‍तेजक स्‍वभाव में हो सकती हैं. इस समय में शारीरिक संबंधों का जो लुत्फ आपको मिलेगा वह वकई यादगार होगा. लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि इस दौरान वह गर्भधारण भी बहुत जल्‍दी कर सकती हैं.

बेहतर खाना, बेहतर रिश्‍ते
साथी को बिस्‍तर पर ही नाश्‍ता दे कर आनंदित कर सकते हैं आप. सुबह के नाश्‍ते में उन्‍हें वह चीजें दें, जो उन्‍हें बेहद पसंद हैं. चाहें तो सुबह को रंगीन बनाने के लिए बनाना शेक भी दे सकते हैं. 90 फीसदी स्‍वाद खाने की सुगंध में होता है. और बेहतर सुगंध ब्‍लडप्रेशर तेज होता है, जिस से आप का साथी आप को जल्‍दी जुड़ने लगाता है.{mospagebreak}जरा ध्‍यान से देखें
फोरप्‍ले के दौरान आप की पार्टनर को ध्‍यान से देखें. फोरप्‍ले के दौरान महिलाओं की ब्रेस्‍ट 25 फीसदी तक फैल जाती है. तो यह भी एक अच्‍छा साइन है यह पता लगाने का कि आपके स्‍पर्श से वह कितनी उत्‍तेजित हो रही हैं. उन की चेस्‍ट पर हल्‍के गुलाबी रंग के निशान उभर सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि फोरप्‍ले के दौरान ब्‍लडप्रेशर और ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. जरा सोचिए उन के बताए बिना ही आप यह जान जाएं कि आप की कौन सी बातें उन्‍हें भा रही हैं.

Advertisement

मस्‍ती और मजा, मूड देख कर...
मस्‍खरी करना भी अच्‍छा है, लेकिन यह आप को अच्‍छी तरह से पता होना चाहिए कि किस समय किस विषय पर के लिए मस्‍ती की जा सकती है. उनके मन की बात का पता आप को उन का पेट दे सकता है. अपने साथी के पेट की हरकतों पर ध्‍यान दें. बातें करते हुए देखें अगर सांस लेते समय वह पेट को भीतर की तरफ खींच रही हैं, तो यकीनन वह तनाव में हैं और इस वक्‍त उन के साथ मस्‍खरी करना सही नहीं है. लेकिन अगर वह सांस लेते समय पेट को ठीला छोड़ रही हैं, तो मतलब वह बेहद रिलेक्‍स महसूस कर रही हैं और आप के बेकार से बेकार जोक पर भी वह ठहाके लगा कर हंस सकती हैं.{mospagebreak}और गरमी छा जाए
अगर आप को अपने साथी के हाथ हमेशा ठंडे लगते हैं, तो इसकी वजह यह है कि महिलाओं का शरीर बाहर से गरम होने के बाजए भीतर से गरम होता है. उन्‍हें गरम करने के लिए अपने हाथों को उन की कमर के चारों और घुमा दीजिए. इस से वह खुद को हॉट महसूस करेंगी. और उस के बाद आप को क्‍या करना है यह तो आप जानते ही है.

भांपे उत्‍सुकता को
अपने साथी की अंगुलियों पर ध्‍यान दें. एक महिला की अंगुलियां उस की उत्‍सुकता को बताने वाला शरीर का सबसे भरोसेमंद हिस्‍सा है. अगर वह नाखून चबाने जैसी कोई हरकत कर रही हों, तो उन्‍हें रोकें नहीं. बल्कि ऐसा करने से तो वह आपसे और गहराई के साथ जुड सकती हैं. उन के हाथों को सहजात से अपने हाथों में लेते हुए उन्‍हें गले से लगा लें. फिर देखें कितना प्‍यार बसर पड़ता है आप पर.

Advertisement
Advertisement