आप लगभग हर रोज किसी न किसी शख्स को सड़क पर साइकिल चलाते हुए देखते हैं. लेकिन ऐसा रोज नहीं होता जब एक बकरी आदमी को चलाए और आदमी साइकिल को. (वीडियो देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें)
जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में. दरअसल, एक शख्स बकरी को अपनी पीठ पर लादे सड़क पर साइकिल चला रहा था. जहां पैदल यात्री और दूसरे ड्राइवर हैरान थे, वहीं आकर्षण का केंद्र बने उस शख्स का सारा ध्यान सिर्फ साइकिल चलाने में था. उधर, शख्स की पीठ पर बैठी हुई बकरी शहर का नजारा ले रही थी और काफी रिलैक्स लग रही थी.
वैसे वीडियो को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि बकरी को उस शख्स की पीठ पर बांधा गया हो, हालांकि यूट्यूब यूजर्स कॉमेंट कर कह रहे हैं कि बकरी के दोनों पैर आपस में बंधे हुए हैं.
28 मई को यूट्यूब पर पोस्ट की गई यह 30 सेकेंड की छोटी सी क्लिप वायरल हो गई है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1,40,367 लोग देख चुके हैं. आप भी देखें यह वीडियो: