scorecardresearch
 

भारतीयों को खूब भाने लगा है सैर-सपाटा

गर्मी बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक देश में घूमने की संभावना तलाश रहे हैं. वे सीमित बजट में शानदार अनुभव देने वाले स्थलों की तलाश कर रहे हैं. सर्च इंजन गूगल ने एक अध्ययन में यह बात कही है.

Advertisement
X

गर्मी बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक देश में घूमने की संभावना तलाश रहे हैं. वे सीमित बजट में शानदार अनुभव देने वाले स्थलों की तलाश कर रहे हैं. सर्च इंजन गूगल ने एक अध्ययन में यह बात कही है.

Advertisement

इसके अलावा, भारतीय पर्यटकों के बीच साहसिक पर्यटन पर जाने का जोश बढ़ रहा है. भारतीय लोग अंडमान व निकोबार द्वीप समूहों व गोवा जैसे स्थानों पर स्नोर्केलिंग और स्कूबा डाइविंग का मजा लेने की सोच रहे हैं.

गूगल इंडिया ने इस गर्मी के सीजन के लिए पर्यटन के रुख की घोषणा की. कंपनी ने यह अध्ययन लोगों द्वारा गूगल की वेबसाइट पर खोजे गए स्थानों आदि के आधार पर किया है.

गूगल के कंट्री हेड (उत्पाद) ललितेश कत्रगड्डा ने कहा, ‘भारतीय घूमने-फिरने के शौकीन हैं. गूगल सर्च से पता चलता है कि ज्यादातर भारतीय देश में पर्यटन स्थलों पर जाने की संभावना तलाश रहे हैं.’

यही नहीं, लोग सीमित बजट में पर्यटन का शानदार अनुभव लेने की चाहत रखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बात करें, तो भारतीय मालदीव में समुद्री तट का आनंद लेना चाहते हैं और सिंगापुर में खरीदारी करना चाहते हैं.

Advertisement

इन स्थानों के अलावा, भारतीय पर्यटकों की सूची में पेरिस, न्यूयार्क, सेशेल्स और बहमास पसंदीदा स्थानों में शुमार है. देश में गर्मी के सीजन में सबसे अधिक लोगों ने वेबसाइट पर अंडमान व निकोबार के बारे में जानकारी खोजी. इसके बाद, उन्होंने उत्तराखंड, कुर्ग और गोवा के बारे में जानकारी तलाशी.

Advertisement
Advertisement