scorecardresearch
 

हरे-भरे दफ्तरों में कर्मचारी खुश रहते हैं: शोध

आप अपने दफ्तर में खुश और सक्रिय रहना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर के पास एक पौधा जरूर रखें. एक नए शोध के अनुसार, हरियाली के बेकार डिजाइनों के बजाय पेड़-पौधों की मौजूदगी वाले दफ्तर या दूसरे शब्दों में कहें तो 'हरित दफ्तर' कर्मचारी को खुशहाल और ज्यादा सक्रिय बनाते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आप अपने दफ्तर में खुश और सक्रिय रहना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर के पास एक पौधा जरूर रखें. एक नए शोध के अनुसार, हरियाली के बेकार डिजाइनों के बजाय पेड़-पौधों की मौजूदगी वाले दफ्तर या दूसरे शब्दों में कहें तो 'हरित दफ्तर' कर्मचारी को खुशहाल और ज्यादा सक्रिय बनाते हैं.

Advertisement

शोध में पाया गया कि हरियाली से महरूम दफ्तर को पेड़-पौधों से संवारे जाने से कर्मचारियों की कार्य क्षमता 15 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है.

कार्डिफ यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी विभाग के मार्लोन नीयुवेंहुइस कहते हैं, 'दफ्तर में पेड़-पौधे लगाने का फायदा दफ्तर में कर्मचारियों के काम की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ने से मिलेगा.'

शोधकर्ताओं ने हवा की गुणवत्ता, ध्यान और कार्यस्थल संतुष्टि के संबंध में स्टाफ के नजरिये से हरियाली रहित या हरित दफ्तरों के असर को जांचा. उन्होंने ब्रिटेन और नीदरलैंड्स में दो बड़े व्यावसायिक दफ्तरों में अगले दो माह तक कर्मचारियों की उत्पादकता के स्तर पर नजर रखी.

शोध के निष्कर्षो में पता चला कि दफ्तरों में पेड़-पौधों ने कार्यस्थल संतुष्टि, ध्यान स्तर और हवा की गुणवत्ता कथित रूप से उल्लेखनीय ढंग से बढ़ा दी थी.

Advertisement
Advertisement