एक से ज्यादा शादी करना पुरुषों के दिल के लिए खतरनाक है. एक ताजा स्टडी में पॉलीग्राफ टेस्ट के जरिए ये दावा किया गया है कि एक से ज्यादा शादी पुरुषों को दिल से संबंधित बीमारी की वजह हो सकती है.
ये स्टडी सऊदी अरब और यूएई ने मिलकर की है. इस स्टडी में ऐसे पुरुषों को शामिल किया गया, जिनकी एक से ज्यादा पत्नी हैं. स्टडी में शामिल डॉ अमीन अब्दुल्लाह ने बताया कि ऐसे पुरुष जिनकी एक से ज्यादा पत्नी हैं. उनको दिल की बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है.
ये स्टडी में पांच अस्पतालों के मरीजों की रिपोर्ट भी शामिल की गई थी. स्टडी में बताया गया कि दो तिहाई पुरुषों यानी 68 फीसदी की एक ही पत्नी होती है, जबकि 19 फीसदी की 2, 10 फीसदी की 3 और 3 फीसदी पुरुषों की 4 पत्नियां होती हैं.