scorecardresearch
 

दिल के रोगियों को स्वाइन फ्लू से ज्यादा खतरा

हृदय रोगियों को स्वाइन फ्लू से अधिक खतरा है और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि एच1एन1 नामक इंफ्लुएंजा विषाणु का संक्रमण होने पर दिल के रोगियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
दिल के रोगी
दिल के रोगी

हृदय रोगियों को स्वाइन फ्लू से अधिक खतरा है और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि एच1एन1 नामक इंफ्लुएंजा विषाणु का संक्रमण होने पर दिल के रोगियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

हृदय रोगियों के लिए खतरनाक है स्‍वाइन फ्लू
हृदय रोग विशेषज्ञों ने कहा है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों में प्रतिरक्षा का एक संतुलन होता है. एक हृदय रोगी को यह कमजोर बना देता है और वे विषाणु के प्रति अधिक जोखिम वाले वर्ग में आ जाते हैं. श्वसन नली से शरीर के अन्य अंगों में जाने वाला स्वाइन फ्लू का विषाणु दिल, फेफड़ों, गुर्दे और अन्य अंगों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकता है और एक साथ कई अंगों के काम बंद कर देने से मरीज की मृत्यु भी हो सकती है.

अपोलो अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलाजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि दिल के रोगी पहले ही उस दहलीज पर होते हैं कि कोई भी बीमारी उन्हें और अधिक मुश्किल में डाल सकती है चाहे वह फ्लू हो या जीवाणु संक्रमण.

Advertisement
Advertisement