scorecardresearch
 

मजेदार वीडियो: तीसरी बहन की खबर सुनकर बच्‍चे का ड्रामा, Video वायरल

छह साल का बच्‍चा गनर अचानक तब उदास हो गया जब उसके माता-पिता ने बताया कि उन्‍हें बेटी होने वाली और उसके पास एक और बहन आएगी. बच्‍चे ने इस खबर को सुनकर इतना ड्रमा किया कि ड्रामा इंटरनेट पर वायरल हो गया.

Advertisement
X
अपनी बहनों संग केक काटता गनर
अपनी बहनों संग केक काटता गनर

छह साल का बच्‍चा गनर अचानक तब उदास हो गया जब उसके माता-पिता ने बताया कि उन्‍हें बेटी होने वाली और उसके पास एक और बहन आएगी. बच्‍चे ने इस खबर को सुनकर इतना ड्रमा किया कि ड्रामा इंटरनेट पर वायरल हो गया.

Advertisement

 हुआ कुछ यूं कि गनर के माता-पिता एक सफेद रंग का केक लेकर घर आए और बच्‍चों को बताया कि उनके घर एक और छोटा बच्‍चा आने वाला है. केक काटने के बाद उसके अंदर से निकलने वाले रंग से पता चलेगा कि वह लड़का है या लड़की.

 उत्‍साहित गनर ने सफेद केक को काटा और उसके अंदर से गुलाबी रंग का क्रीम निकला, जिसे देख वह इतना रोने लगा कि किसी से भी संभाले नहीं संभल रहा था. दरअसल, गनर की पहले से ही दो छोटी बहनें हैं और जब उसने तीसरी बहन होने की बात सुनी तो वह फूट-फूटकर रोने लगा.

 केक के गुलाबी क्रीम को देख वह अपने माता-पिता की ओर देख बोलने लगा, 'केक से गुलाबी रंग का क्रीम निकला है यानी फिर एक बहन होगी. मुझे लड़कियां बिल्‍कुल पसंद नहीं है.' और यह बोलकर रोने लगा, उसके साथ उसकी दो छोटी बहनें भी उसे देख हंसने लगी.

Advertisement

 उसका ड्रामा रोने भर से ही खत्‍म नहीं हुआ, वह टेबल पर जो-जोर से हाथ-पैर चलाने लगा. रोते-रोते गनर बोला, 'मैं ये केक नहीं खाऊंगा, फिर से घर में एक लड़की आने वाली है. मैं ये घर छोड़कर चला जाऊंगा.' यूट्यूब में पोस्‍ट होने के बाद देखते ही देखते इस वीडियो को सैंकड़ों लोगों ने शेयर कर लिया. यही नहीं, गनर की इस मासूम हरकत को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी.

इस मजेदार वीडियो को देखें और हंसे...

Advertisement
Advertisement