scorecardresearch
 

कहीं बदरंग ना हो जाए आपकी होली, रंग खेलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

ये रंग देखने में जितने चटक लगते हैं, असल में वो उतने ही आर्टिफिशियल होते हैं. कई ऐसे चटक रंग के पैकेट्स में हर्बल कलर का लेबल लगा होता है, लेकिन ये हर्बल रंग होने नहीं हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

होली रंगों का त्योहार है, हर रंग अपने आप में खास है, लेकिन ये रंग देखने में जितने खूबसूरत हैं. इनका असर उतना ही खतरनाक होता है. दरअसल, बाजार में केमिकल युक्त रंगों की भरमार है. सस्ते दामों में मिलने वाला ये रंग आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. रंगों के बिना होली का त्योहार अधूरा सा लगता है.

ये रंग देखने में जितने चटक लगते हैं, असल में वो उतने ही आर्टिफिशियल होते हैं. कई ऐसे चटक रंग के पैकेट्स में हर्बल कलर का लेबल लगा होता है, लेकिन ये हर्बल रंग होते नहीं हैं. इन रंगों को गाढ़ा करने के लिए, इन्हें चटकीला बनाने के लिए इनमें क्षार, भारी धातु, रेत के चमकीले कण, कांच का बुरादा और सिलिका मिलाया जाता है. ये रंग ना सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि इन रंगों की वजह से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

Advertisement

बीएलके सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विवेक पाल सिंह के मुताबिक गहरा रंग सबसे ज्यादा नुकसानदायक है. इनमें लेड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, मरकरी सल्फाइट, क्रोमियम और ब्रोसाइड जैसे तत्व शामिल हैं. ये केमिकल काले, नीले, हरे, नारंगी, लाल और पीले रंगों में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

आजकल सिल्वर आइल ट्यूब या पाउडर का भी लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक इसमें पाए जाने वाले केमिकल की वजह से कैंसर तक हो सकता है. मूलचंद मेडिसिटी की डर्मोटॉलिजिस्ट डॉ. गुलशांत पानेसर की मानें तो इन रंगों से त्वचा रोग, आंखों में इंफेक्शन, अल्पकालीन अंधत्व, दमा और त्वचा कैंसर भी हो सकता है. इसलिए अगर आप होली में रंगीन होना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि अच्छी क्वालिटी का आर्गेनिक या हर्बल रंग ही इस्तेमाल करें. चाहें तो होम मेड कलर्स से अपनी होली को यादगार बना सकते हैं.

आपके त्योहार के रंग में भंग ना पड़ जाए इसलिए ये जानना जरूरी है कि एक्सपर्ट के मुताबिक होली खेलने से पहले आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए...

- होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर ऑलिव ऑयल या माइश्चराइज से कोटिंग कर लें.

- स्किन पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

- बालों में अच्छी तरह तेल लगाएं.

- सिर पर बंदाना या कैप पहनकर ही होली खेलें.

Advertisement

- होंठो पर वैसलीन या लिपबाम लगाएं.

- नाखूनों पर नेलपालिश जरूर लगाएं.

- आंखों में सनग्लासेस लगाएं.

- भरपूर पानी पिएं.

कई बार सारे नुस्खे आजमाने के बाद भी आप गहरे रंगों की चपेट में आ जाते हैं. इससे बाल और त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement
Advertisement