scorecardresearch
 

पता चला कैसे फैलता है फेफड़े का कैंसर

फेफड़े के कैंसर के दौरान कैंसर कोशिकाएं किस तरह शरीर के अन्य भागों में फैलती हैं, इसका पता शोधकर्ताओं ने लगा लिया है. इसके लिए फेफड़े के कैंसर की कोशिकाएं सबसे पहले उस प्रोटीन को खत्म कर देती है, जो उसे पड़ोसी कोशिकाओं से जोड़े रखती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

फेफड़े के कैंसर के दौरान कैंसर कोशिकाएं किस तरह शरीर के अन्य भागों में फैलती हैं, इसका पता शोधकर्ताओं ने लगा लिया है. इसके लिए फेफड़े के कैंसर की कोशिकाएं सबसे पहले उस प्रोटीन को खत्म कर देती है, जो उसे पड़ोसी कोशिकाओं से जोड़े रखती है.

Advertisement

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के कैंसर रिसर्च यूके मैनचेस्टर इंस्टीट्यूट की प्रमुख शोधकर्ता एंगेलिकी मालिरी ने कहा, 'इस रिसर्च में पहली बार यह बात सामने आई कि फेफड़े के कैंसर की कोशिकाएं किस प्रकार सेल रिसाइकल प्रोसेस को कब्जे में कर पड़ोसी कोशिकाओं से अलग होती हैं.'

निष्कर्ष में खुलासा हुआ है कि कोशिकाओं को आपस में जोड़े रखने का काम एक प्रोटीन (TIMA1) करता है. जब कोशिकाओं के मरम्मत की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी आती है, तो TIMA1 को खत्म कर उस कोशिका को अलग कर दिया जाता है.

बीमार कोशिकाओं की जगह स्वस्थ कोशिकाएं लेती रहती हैं. लेकिन फेफड़े के कैंसर की स्थिति में यह प्रक्रिया अनियंत्रित हो जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप TIMA1 भारी पैमाने पर नष्ट होती हैं और इस तरह कैंसर कोशिकाओं का प्रसार होता है.

Advertisement

रिसाइकिल की इस प्रक्रिया को नियंत्रित कर फेफड़े के कैंसर को फैलने से रोका जा सकता है. कैंसर रिसर्च यूके के नेल बैरी ने कहा, 'इस तरह की प्रारंभिक अवस्था का शोध इलाज की खोज के लिए बेहद जरूरी है और एक दिन ऐसा आएगा, जब कैंसर कोशिकाओं के प्रसार पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया जाएगा और कैंसर का स्थायी समाधान मिल जाएगा.' यह स्टडी पत्रिका 'सेल रिपोर्ट्स' में प्रकाशित हुई है.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement