अगली बार अगर आप पति को सेक्स के लिए मना कर रही हों, तो यह जरूर देख लीजिए कि आपके आसपास कोई कागज तो नहीं है. ऐसा इसलिए, क्योंकि लंदन में एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा सेक्स से मना करने पर एक लिस्ट तैयार कर ली. इस लिस्ट में इस बात का पूरा ब्योरा है कि छह सप्ताह के दौरान उसकी पत्नी ने सेक्स को 'ना' कहने के लिए क्या-क्या बहाने बनाए.
हफिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली पंक्ति 'ए' में उसने तारीख, दूसरी पंक्ति 'बी' में प्रतिक्रिया जबकि तीसरी पंक्ति 'सी' में उसने पत्नी द्वारा सेक्स को 'ना' कहने के लिए किए गए बहाने को नोट किया. इस लिस्ट के मुताबिक वह व्यक्ति छह सप्ताह के दौरान 27 बार प्रयास करने के बावजूद केवल तीन बार ही सेक्स कर पाया.
यह लिस्ट radit.com पर उपलब्ध है, हालांकि इसे अब लॉक पोस्ट में बदल दिया गया है. इस पोस्ट पर यूजर्स की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ पति के पक्ष में तो कुछ पत्नी के. एक ने पोस्ट किया, 'अगर कोई मुझे कई बार और बार-बार सेक्स से मना करे, तो मैं यही समझूंगा कि वह मुझे चाहती ही नहीं.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यदि कोई सेक्स से मना करने के कारणों की लिस्ट बना ले, तो मैं उसके साथ तो बिल्कुल सेक्स नहीं करूंगी, बल्कि मैं तो उसका मुंह नोंच लूंगी.'