सेक्स अपील के मामले में हॉलीवुड में भले ही उन्हें कोई मात न दे सके. उनके अफेयर के किस्से हर किसी की जुबां पर रहते हों लेकिन मेगॉन फॉक्स ऐसा नहीं मानती. वह कहती हैं कि मैं मर्दों के मामले में इतनी कमजोर भी नहीं.
17 की उम्र में ही खोया कुंवारापन
‘द ट्रांसफॉमर्स’ की इस दिलकश अदाकारा ने हाल ही में यह खुलासा करके सबको चौंका दिया था कि महज 17 साल की कमसिन उम्र में ही वह अपना कुंवारापन खो चुकी थीं.
बिना दिल दिए सेक्स नहीं किया
‘रॉलिंग स्टोन्स’ मैगजीन से मेगॉन ने कहा ‘‘बिना दिल दिए मैंने कभी किसी के साथ सेक्स नहीं किया है. मेरी नजदीकी कभी किसी के साथ सिर्फ इसलिए नहीं रही. मर्दों के मामले में मैं इतनी कमजोर भी नहीं हूं.’’