कम्प्यूटिंग की दुनिया की मशहूर कंपनी आईबीएम और नेशनल ज्योग्राफिक किड ने दुनिया का सबसे छोटा मैगजीन कवर तैयार किया है. 3डी और नैनो टेक्नोलॉजी के बेहतरीन मेल से तैयार यह कवर इतना छोटा है कि नमक के एक छोटे से दाने पर इस जैसे 2 हजार कवर को एक साथ फिट किया जा सकता है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने इसे दुनिया का सबसे छोटा मैगजीन कवर घोषित किया है.
मैगजीन के कवर को हाल ही वाशिंगटन डीसी में यूएसए साइंस एंड इंजीनियर फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित किया गया. आईबीएम रिसर्च टीम के सदस्य डॉ. कोलिन रॉलिंग कहते हैं, 'असल में नैट जियो किड के कवर का यह ग्रे स्केल डुप्लिकेट बगैर माइक्रोस्कोप के नहीं देखा जा सकता है. यही नहीं आम लेंस से यह धुंधला दिखेगा, जबकि इसे स्पष्ट देखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप की जरूरत होगी.'
आईबीएम के मुताबिक, इस मैगजीन कवर को बनाने के लिए एक विशेष नैनो प्रिंटर का इस्तेमाल किया गया है, जो किसी 3डी प्रिंटर की तर्ज पर काम करता है. कवर डिजाइन का मकसद प्रिंटर के प्रति जिज्ञासा जगाना मात्र है, जबकि इसका मुख्य इस्तेमाल भविष्य में कम्प्यूटर प्रोसेसर बनाने में किया जा सकेगा
वीडियो में देखें कैसे तैयार किया गया मैगजीन कवर-