अगर लाइफ हो जाए आउट ऑफ कंट्रोल तो क्या करेंगे? प्यार की भाषा में शब्दों की कमी पड़ जाए तो क्या करेंगे? तनाव और खींचतान भरी जिंदगी में उदासी छा जाए तो क्या करेंगे?
प्यार और संबंधों में खुशलाही आपसी रिश्तों की छोटी-छोटी बातों पर निर्भर करती है. कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो रिश्तों की मिठास दोगुनी हो सकती है:
1. बोरिंग जिंदगी में उलझे आपसी संबंधों में अगर रंग भरना चाहते हैं तो सामान्य रूटीन में थोड़ा सा वक्त निकालें और अपनी जीवनसाथी की यादगार तस्वीरें खींचकर उन्हें सरप्राइज कर दें. उन्हें अहसास दिलाएं कि आप आज भी उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं और वह आपके लिए आज भी उतनी ही खास हैं.
2. रोजमर्रा के बोरिंग रूटीन से अगर आपकी सेक्स लाइफ बुरी तरह प्रभावित हो रही है तो इस वीकेंड पर कुछ खास करें. किसी शानदार रिसॉर्ट में जाने का बजट न हो तो अपने घर को ही रूमानी अंदाज दें. हो सके तो एक-दूसरे के साथ शावर बाथ लें. एक-दूसरे के बिल्कुल करीब आने से पहले तन-मन की तरोताजगी बढ़ जाएगी.
3. हर वीकेंड पर एक जैसा रूटीन, तो क्यों न इस बार कुछ अलग करें. आप उनकी जिम्मेदारियां उठा लें और वह आपकी. नहीं समझे, मतलब क्यों न इस बार उनका किचन संभाल आप संभालकर उन्हें चौंका दें और आपकी जगह हफ्ते भर के बिल और जरूरी कागजातों को वह सहेजकर रख दें.{mospagebreak}4. इस बार उन्हें अपने दोस्तों से अनोखे अंदाज में मिलाएं. हर वीकेंड पर अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए अगर आप अपने दोस्तों से तरह-तरह के बहाने बनाती हैं तो फिर दोस्तों को सरप्राइज करने का यह सही समय है. एक सिंगल पार्टी रखें और अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलाकर सरप्राइज कर दें. इससे आपके आपसी रिश्ते में भी विश्वास बढ़ेगा.
5. गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक पिक्चर देखने तो सब जाते हैं, क्यों न आप अपनी डेट एक हॉरर फिल्म के साथ यादगार बनाएं. किसी हॉरर सीन में डरकर जब वह आपके कंधे में अपना मुंह छिपा लेंगी तो यकीनन डेट का मजा दोगुना हो जाएगा.
6. प्यार में हमेशा नयापन बरकरार रखने के लिए आप कई गतिविधियों में एक-दूसरे का साथ दे सकते हैं. मसलन सालसा क्लास या कोई स्पेनिश या जर्मन भाषा की क्लास. इसमें एक-दूसरे के साथ आपको समय बिताने का तो मौका मिलेगा ही और एक शगल भी इसी बहाने पूरा हो जाएगा.
7. प्यार में रूमानियत भरी कितनी ही फंतासी अक्सर आपके मन में आती होंगी. इन्हें छिपाने के बजाय अपने जीवनसाथी के आगे रखें और कुछ रोमांस में कुछ नया ट्राइ करें. सेक्स लाइफ को खुशनुमा रखने और रोमांस को बरकरार रखने का इससे आसान तरीका भला क्या होगा.
8. रिश्तों में हर समय बरसता प्यार कहीं बोझिल न लगे इसलिए क्यों न कभी-कभी छोटी-सी बात पर नोकझोंक हो जाए. प्यार में छोटी-छोटी नोकझोंक रिश्ते को और मजबूत करती हैं.
9. एक नई शुरुआत के लिए खुदको तरोताजा करें और अपने रिश्तों में आए ठहराव को रोमांच में बदलने के लिए तैयार हो जाएं. जिंदगी में रंग भरने का इससे अच्छा मौका भला क्या होगा.