scorecardresearch
 

‘जवां’ दिखने की हसरत है तो रोज करें एक घंटे की कसरत

एक ताजा अध्ययन के मुताबिक, यदि महिलाएं खुद को ग्लैमरस, जवां और सेहतमंद बनाए रखना चाहती हैं तो सुबह-शाम महज कुत्ते टहलाना या मॉल की सैर करना काफी नहीं.

Advertisement
X

ताउम्र ‘जवां’ रहने और दिखने की हसरत रखने वाली उम्रदराज महिलाएं इस खबर को जरा गौर से पढ़ें. एक ताजा अध्ययन के मुताबिक, यदि महिलाएं खुद को ग्लैमरस, जवां और सेहतमंद बनाए रखना चाहती हैं तो सुबह-शाम महज कुत्ते टहलाना या मॉल की सैर करना काफी नहीं.

Advertisement

अध्ययन के नतीजे के मुताबिक ताउम्र जवां दिखने की चाहत रखने वाली महिलाओं को हर रोज एक घंटे की कसरत जरूर करनी चाहिए.

यह सलाह खासतौर पर वैसी महिलाओं के लिए है जिनका वजन तो ज्यादा है लेकिन बावजूद इसके वह डायटिंग नहीं कर रहीं.

अधेड़ उम्र में कदम रख चुकी ‘ओवरवेट’ महिलाओं को अपनी पूरी डाइट तो लेने की सलाह दी गयी है लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें ज्यादा कसरत करने की भी नसीहत इस अध्ययन के नतीजे से मिली है.

ताजा अध्ययन की समीक्षा करने वाले जॉन फोरिट ने कहा कि हम सब को इस पर काम करना होगा. यदि फिट रहना आसान है तो हम सब फिट रहेंगे. अध्ययन में कसरत के जिन तरीकों के सुझाव दिए गए हैं उनमें हल्का वॉक करना, साइकिल चलाना और गोल्फ खेलना शामिल है.

Advertisement

हालांकि कसरत करने वालों से यह भी कहा गया है कि यदि एक घंटे तक नहीं कर सकते तो जबर्दस्ती करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कम कसरत से भी फिटनेस आ सकती है.

Advertisement
Advertisement