scorecardresearch
 

कहीं वह आपसे कुछ छिपा तो नहीं रहे...

आपका साथी हर बात आपको बताता है, लेकिन फिर भी कई बार दूसरों से आपको जो बातें पता चलती हैं, वे सही और सच होने के बावजूद आपकी जानकारी में नहीं होती. तो मोहतरमा आपका साथी बेहद चालाकी से आपका भरोसा जीतते हुए बातों को छिपा लेता है.

Advertisement
X

आपका साथी हर बात आपको बताता है, लेकिन फिर भी कई बार दूसरों से आपको जो बातें पता चलती हैं, वे सही और सच होने के बावजूद आपकी जानकारी में नहीं होती. तो मोहतरमा आपका साथी बेहद चालाकी से आपका भरोसा जीतते हुए बातों को छिपा लेता है.

Advertisement

इसलिए समय हो चला है उन से दो कदम आगे की सोच रखने का. उनकी बारीक से बारीक हरकत पर रखें नजर और भांप लीजिए उनके भीतर छिपा सच. अगर आप यह सोच रही हैं कि उनके मन की बात आप कैसे जान सकती हैं, तो आपको बस उनकी हरकतों का रखना है पूरा ध्‍यान. एक तरफ हो जाएं और उन पर रखें नजर...

गला तो नहीं सूखता न...
अपने काम की व्‍यस्‍तता से परे होकर जरा उनकी हरकतों पर गौर फरमाएं. कहीं ऐसा तो नहीं कि आपसे कुछ सामन लेते हुए या कोई काम की बात करते हुए उनका गला तो नहीं सूखता. वह बार बार अटकते तो नहीं या फिर घबरा तो नहीं जाते. अगर ऐसा कुछ भी होता है, तो यह काफी है यह तय करने के लिए कि वह सचमुच आपसे कुछ छिपा रहे हैं.

Advertisement

बुरा है बेहद ब्‍यौरा देना
अगर कुछ दिनों से वह आपके सामने बातों को कुछ ज्‍यादा ही डिटेल करते हुए कुछ इस अंदाज में पेश करते हैं मानो वह किसी बात की सफाई दे रहे हों, तो मोहतरमा कुछ तो गडबड है. इस बदलाव को उनका प्‍यार या आपसे हर बात शेयर करने की अच्‍छी आदत न मानें, क्‍योंकि इस सफाई की वजह आपके लिए उनके मन का अगाध स्‍नेह नहीं है. वह तो अपनी किसी बात को आपसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. तभी तो सभी गैरजरूरी बातों को भी डिटेल में बता कर आपका विश्‍वास जीतने की कोशिश में लगे हैं. उनसे बेहद शा‍लीन और सादी बातचीत करें, जैसे रोजमार्रा की बातें या कोई भी साधारण सी बात और परखें कि वह किनती सहजता से इन सब बातों में आपका साथ देते हैं.

बिस्‍तर पर ज्‍यादा समय...
अगर वह बिस्‍तर पर पहले से ज्‍यादा समय लेने लगे हैं और अचानक उनके भीतर की ईच्‍छाएं बढ़ गई हैं, तो बेशक यह आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. लेकिन इसका दूसरा मतलब भी हो सकता है, वह यह कि हो सकता है कि वे किसी बात को जिक्र लाने से बचने के लिए ऐसा कर रहे हों. जो पुरुष महिला से कुछ छिपाना चाहते हैं, वह महिलाओं से भावनात्‍मक स्‍तर पर जुडने से बचते हैं. क्‍यों‍‍कि ऐसी परि‍स्थितियों में वह अपने मन की बात को उनके सामने खोल कर रख देते हैं. तो हो जाईए जरा सी चालाक और भले ही वह हॉट होते जा रहे हैं, पर संबंधों के बाद उनसे बातें करना न छोडें.

Advertisement

हाथ कहीं जेब में तो नहीं
अगर अब तक के सभी साइन कहीं न कहीं आपके साथी की हरकतों से मैच करते आ रहे हैं, तो अब सावधान होने का सही समय आ चुका है. देर न करते हुए उन पर पूरा ध्‍यान दें. देखें कि कहीं वे अपने हाथों को बार बार जेब में तो नहीं ले जाते, तो यह तय है कि कोई तो बात है जिसे वह आपसे छिपा रहे हैं. जरूरी नहीं कि वह हाथ जेब में ही ले जा रहे हों. हो सकता है कि वे अपने हाथों से बार बार अपने शरीर के किसी भी हिस्‍से को छूएं, जैसे कमर, गर्दन, सिर या कुछ और. यह इस बात का सबूत है कि वह आपसे कुछ छिपा रहे हैं. इसलिए अब तो आप उनसे पूछ ही लें कि आखिर ऐसी कौन सी बात है, जो वह आपसे छिपा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement