scorecardresearch
 

कहीं सोशल मीडिया ने तो नहीं चुरा ली आपकी नींद...

अगर आप हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो तुरंत संभल जाएं. हो सकता है कि साइट्स पर हमेशा अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का चस्का ही आपको पूरी नींद न लेने दे रहा हो.

Advertisement
X

Advertisement

सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर पर अधिक समय बिताने वाले किशोरों को अपने उन साथियों की तुलना में नींद संबंधी समस्याएं अधिक उत्पन्न हो सकती हैं जो अक्सर बाहरी खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेते हैं. ऐसा हाल ही में हुए एक शोध के नतीजों के आधार पर कहा जा रहा है.

इस शोध की मुख्य लेखिका और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्टसबर्ग की शोधकर्ता जेसिका सी लेवन्सन के अनुसार, 'यह उन सबूतों के पहले चरणों में है जो बताता है कि सोशल मीडिया साइट्स पर टिके रहना का चस्का आपकी नींद को प्रभावित करता है.'

इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए लेवन्सन और उनके साथियों ने 19 से 32 साल के 1,788 लोगों पर परीक्षण किया. इस दौरान उनसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर जैसी विभिन्न सोशल साइटों से संबंधित सवाल किए गए.

औसत के अनुसार, यह प्रतिभागी प्रत्येक दिन कुल 61 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते थे. इसके अलावा वे हर सप्ताह अलग-अलग प्रकार की सोशल मीडिया साइट को भी देखते हैं. इस शोध में शामिल 30 प्रतिशत प्रतिभागियों में नींद संबंधी बाधाओं का उच्च स्तर देखने को मिला.

Advertisement

इसके अलावा जो लोग सप्ताह भर तेजी से सोशल मीडिया की पोस्ट चेक करते रहते हैं, उनमें नींद संबंधी परेशानियां होने की संभावना एेसा न करने वाले लोगों की तुलना में तीन गुना अधिक होती है. वहीं जो लोग एक दिन में अपना अधिक समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, उनमें सोशल साइट पर कम समय बिताने वालों की तुलना में नींद संबंधी परेशानी होने की दोगुनी संभावना होती है.

लेवन्सन ने बताया, 'सोशल मीडिया पर जाने की तीव्रता से नींद संबंधी परेशानियों को समझने में बेहतर जानकारी मिल सकती है.' यह शोध ऑनलाइन पत्रिका 'प्रिवेंटिव मेडिसिन' में प्रकाशित हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement