इटली की एक अदालत ने 2 हजार से ज्यादा पोर्न फिल्मों की डीवीडी नीलाम करने का फैसला सुनाया है. अदालत ने धोखाधड़ी में फंसे लोगों की मदद के लिए जब्त पोर्न फिल्मों की डीवीडी को नीलाम करने का ऐलान किया है. इन फिल्मों की नीलामी 24 सितंबर को की जाएगी. कोर्ट ने एक डीवीडी की कीमत करीब 56 हजार रुपये तय की है.
ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से जुड़े लियुजी कमपेनियो पर करीब 312 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. अदालत ने कमपेनियो के पास 2187 डीवीडी के अलावा सेक्स से संबंधित सामान भी जब्त किया है. इस सामान को भी अदालत नीलाम कर धोखाधड़ी में फंसे लोगों की मदद करेगी.
अदालत इसके अलावा 400 कार, 70 नाव और 160 मोटर साइकिलों की भी नीलामी करेगी.