scorecardresearch
 

लोगों की मदद के लिए 2000 पार्न फिल्मों को नीलाम करेगी इटली की अदालत

इटली की एक अदालत ने 2 हजार से ज्यादा पोर्न फिल्मों की डीवीडी नीलाम करने का फैसला सुनाया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

इटली की एक अदालत ने 2 हजार से ज्यादा पोर्न फिल्मों की डीवीडी नीलाम करने का फैसला सुनाया है. अदालत ने धोखाधड़ी में फंसे लोगों की मदद के लिए जब्त पोर्न फिल्मों की डीवीडी को नीलाम करने का ऐलान किया है. इन फिल्मों की नीलामी 24 सितंबर को की जाएगी. कोर्ट ने एक डीवीडी की कीमत करीब 56 हजार रुपये तय की है.

Advertisement

ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से जुड़े लियुजी कमपेनियो पर करीब 312 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. अदालत ने कमपेनियो के पास 2187 डीवीडी के अलावा सेक्स से संबंधित सामान भी जब्त किया है. इस सामान को भी अदालत नीलाम कर धोखाधड़ी में फंसे लोगों की मदद करेगी.

अदालत इसके अलावा 400 कार, 70 नाव और 160 मोटर साइकिलों की भी नीलामी करेगी.

Advertisement
Advertisement