आप अखबार उठाइए तो पिछले पन्ने पर छोटे बक्सों में कुछ ऐड भरे होते हैं. कोई तेल बेच रहा होता है, तो कोई बचपन की गलतियों का इलाज कर रहा होता है. सबका मकसद एक. बस कैसे भी जतन कर मर्दाना ताकत बढ़ा दो. जाहिर है ऐड है क्योंकि इसके ग्राहक हैं. और यह समझ बन गई है कि हर कोई ज्यादा ताकत यानी ज्यादा सेक्सुअल पावर हासिल करना चाहता है. मगर एक शख्स ऐसा भी है, जिसे अपनी ज्यादा सेक्सुअल पावर के चलते जेल की हवा खानी पड़ेगी.
इन जनाब का नाम है रोमियो. इटली के रहने वाले हैं. जब रोमियो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करता, तो सेशन घंटों चलता. गर्लफ्रेंड इस दौरान मारे उत्तेजना के चीखती रहती. इससे पड़ोसी परेशान हो जाते. पड़ोसियों ने उनसे इल्तजा की. जरा आस-पड़ोस का ध्यान रखें. आवाज कम करें. मगर रोमियो नहीं माने. नतीजतन, पड़ोसी मुकदमा लड़ने अदालत पहुंच गए.
कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनी. रोमियो के 12 पड़ोसी एक तरफ थे और रोमियो दूसरी तरफ. पड़ोसियों का कहना था कि उनकी जिंदगी में रोमियो की आवाजों के चलते आतंक की भरमार हो गई थी. हर वक्त ये आवाजें घर में उनको सुनाई देतीं.
मगर रोमियो, उसका कहना था कि मुझे सेक्स में बहुत अच्छा होने की सजा दी जा रही है. जज को लगा कि पड़ोसी दुरुस्त फरमा रहे हैं. उन्होंने रोमियो को छह महीने के लिए जेल भेजे जाने का फैसला सुनाया. जज को लगता है कि इससे रोमियो कुछ संयम सीख जाएगा. और रोमियो, वह ऊपरी कोर्ट में अपील की तैयारी में है.