अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का भारत दौरा खत्म हो चुका है. भारत में ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट और पीएम मोदी से मुलाकात के साथ- साथ उनकी ड्रेस भी काफी चर्चा में रही. हैदराबाद से प्रस्थान करते वक्त इवांका बिल्कुल इंडियन बार्बी डॉल की तरह लग रही थीं.
इवांका ने पहनी व्हाइट कलर इंडियन ड्रेस
उन्होंने एक व्हाइट कलर की इंडियन ड्रेस पहनी थी. ड्रेस पर पीले और हरे रंग के धागे से की कढ़ाई थी. ए-लाइन वाली कुर्ता- ड्रेस इवांका पर बहुत ही जच रही थी. वो इस ड्रेस में इंडियन बार्बी डॉल की तरह लग रही थीं.
बता दें कि मंगलवार को इवांका ने कार्यक्रम में हरे रंग की ड्रेस पहनी थी. जिसने सोशल मीडिया काफी चर्चा में रही. कुछ लोगों ने इवांका के इस लुक की तारीफ की तो कई ने कहा ये किस प्रकार के कपड़े हैं.
डिनर के दौरान इवांका ने दिग्गज भारतीय डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी. इस गाउन पर सुनहरे धागे और ऐतिहासिक शहर वाराणसी में बारीक बुनाई वाले सिल्क का इस्तेमाल हुआ है और इस पर सितार बना हुआ है.
गोलकुंडा फोर्ट घूमने पहुंचीं इवांका
ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट के खत्म होने के बाद इवांका बुधवार को गोलकुंडा फोर्ट घूमने पहुंचीं थी. वो कुतुब शाही स्मारक भी देखने गईं. इस दौरान इवांका काले और सफेद रंग के कपड़ों में धूप का चश्मा लगाकर गोलकुंडा खूब घूमीं. इवांका ने हाई हील की जगह फ्लैट जूतियां पहन रखी थीं. ताकि उन्होंने चलने में परेशानी ना हो.