scorecardresearch
 

जवां महसूस करने के लिए कुत्ता पालें

एक शोध में कहा गया है कि घर में कुत्ता रखना एक बुजुर्ग के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है.

Advertisement
X
कुत्ता पालना मानसिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक
कुत्ता पालना मानसिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक

एक शोध में कहा गया है कि घर में कुत्ता रखने वाले 65 वर्ष उम्र तक के लोग अपनी वास्तविक उम्र से 10 साल कम के लगते हैं और खुद को अधिक सक्रिय और जवान महसूस करते हैं. शोध में कहा गया है कि घर में कुत्ता रखना एक बुजुर्ग के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है.

Advertisement

बर्लिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज के झिक्यांग फेंग ने कहा, 'हमारा निष्कर्ष है कि 65 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों में कुत्ते का मालिक होने और बढ़ी हुई शारीरिक सक्रियता के बीच संबंध है.'

फेंग ने कहा, 'बुजुर्ग कुत्ता मालिक कुत्ते ना रखने वाले अपने समकक्षों की अपेक्षा 12 प्रतिशत अधिक सक्रिय पाए गए हैं.'

प्रिवेंटिव मेडिसिन' पत्रिका में प्रकाशित यह शोध 547 बुजुर्गो पर किया गया. शोध में सामने आया कि कुत्तों के मालिक न केवल शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय थे, बल्कि उनकी गतिशीलता का स्तर भी अपने से 10 साल छोटे लोगों के बराबर था.'

फेंग ने कहा, 'हमारे निष्कर्ष संकेत देते हैं कि कुत्तों का स्वामी होने का बोध व्यक्तिगत सक्रियता की प्रेरणा देता है और बुजुर्गों को सामाजिक सहयोग का अभाव नहीं खलता. खराब मौसम और निजी सुरक्षा सरीखी कई समस्याओं से उबरने में भी सक्षम बनाता है.'

Advertisement
Advertisement