scorecardresearch
 

Dry Day List 2019: जानें- इस साल कब-कब होंगे ड्राई-डे, देखें- लिस्ट

Dry Day List 2019 नए साल में कई ऐसे दिन आएंगे, जब शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ऐसे में आप पहले ही जान लीजिए कि वो दिन कब-कब है और आप इसकी तैयारी पहले से कर लें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आपने शानदार पार्टी के साथ 2019 का आगाज तो कर लिया है और अभी ऐसे कई मौके आएंगे, जब भी आपको पार्टी करनी होगी. लेकिन, इस साल कई ऐसे दिन भी आएंगे, जब शराब की दुकानें बंद रहेंगी, जिसके ड्राई डे कहा जाता है. अगर आपको इन ड्राई डे के बारे में बता होगा, तो आप पार्टी की तैयारी पहले से ही कर लेंगे. जानते हैं इस साल कब कब ड्राई-डे होगा...

26 जनवरी- गुरु रविदास जयंती (दिल्ली) और गणतंत्र दिवस

30 जनवरी- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह)

10 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती

Calendar 2019: जानें- अगले साल कब-कब बंद रहेंगे स्कूल?

4 मार्च- महाशिवरात्रि

4 मार्च- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र)

21 मार्च- होली

14 अप्रैल- राम नवमी

17 अप्रैल- महावीर जयंती

Advertisement

19 अप्रैल - गुड फ्राइडे

Welcome 2019: इस साल इन दिन बंद रहेंगे स्कूल!

12 मई- बुद्ध पूर्णिमा

4 जून-5 जून- ईद-उल-फ़ितर

11 अगस्त- ईद

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस

24 अगस्त- जन्माष्टमी

28 सितंबर- मुहर्रम

2 अक्टूबर- गांधी जयंती

8 अक्टूबर- दशहरा

13 अक्टूबर- वाल्मीकि जयंती

27 अक्टूबर- दिवाली

9-10 नवंबर- ईद-उल-मिलाद

23 नवंबर- गुरु नानक जंयती

24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस

Advertisement
Advertisement