अमेरिका की रिएलिटी टीवी स्टार लेसी विल्ड को बड़े आकार की ब्रेस्ट का अजीबोगरीब नशा है और इसके लिए वो कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी है. पहले उनकी ब्रेस्ट का आकार 32AA था, जिसे उन्होंने ऑपरेशन के जरिए LLL साइज का बना दिया. लेकिन वे इतने पर ही रुकने को तैयार नहीं हैं. वे एक बार और अपनी सर्जरी करवाकर ब्रेस्ट का आकार QQQ करना चाहती हैं. इससे उनके स्तनों का वजन दो गाड़ियों के टायर के बराबर हो जाएगा.
हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है. डॉक्टरों का कहना है कि अब अगर उन्होंने एक और सर्जरी करवाई तो उनके स्तनों को भारी नुकसान होगा. आपको बता दें कि टीवी चैनल टीएलसी के शो 'माई स्ट्रेंज एडिक्शन' में मंगलवार को लेसी विल्ड की कहानी दिखाई गई थी.
बड़े स्तनों वाली विल्ड जब घर से बाहर निकलती हैं तो हर कोई उन्हें पलट कर दो बार देखता है. उनके एक स्तन का वजन करीब 10 किलो है. वह ड्राइविंग के दौरान अपने स्तनों के नीचे तकिया लगाती है. यही नहीं, किचन में खाना बनाने के लिए वह गैस के आगे के बर्नर के बजाए पीछे के बर्नर का इस्तेमाल करती हैं. लेसी विल्ड का कहती है, 'मुझे अपने प्लास्टिक के स्तनों पर गर्व है.'
विल्ड ने बताया कि वह अब तक 30 सर्जरी करवा चुकी हैं, जिनमें 12 ब्रेस्ट सर्जरी, पेट कम करने की दो सर्जरी, तीन ब्राजीलियन बट लिफ्ट और तीन फुल बॉडी लिपोसेक्शन शामिल हैं. यहां तक कि वो अपने भारी स्तनों को सहारा देने और पेट को फ्लैट रखने के लिए आंतरिक कॉरसेट भी डलवा चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने अपने होंठों के लिए अवैध सिलिकॉन इंजेक्शन भी लिए हैं.
विल्ड बड़े गर्व के साथ कहती हैं, 'मैं प्लास्टिक बॉडी के लिए करीब साढ़े 15 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हूं. मैं सिर्फ अपने स्तनों को लेकर पागल नहीं हूं, बल्कि मैं अपने पूरे शरीर की कायल हूं. मेरी पूरी दुनिया मेरे स्तनों के इर्द-गिर्द घूमती है. मुझे किसी सर्जरी के नाम से डर नहीं लगता, बल्कि मैं उत्सुक रहती हूं कि सर्जरी के बाद मेरा लुक कुछ और होगा.'
विल्ड का कहना है कि वह अपने स्तनों की सर्जरी के बाद शरीर के अन्य हिस्सों की भी प्लास्टिक सर्जरी करवाएंगी.
मजाक करते हुए विल्ड ने कहा, 'मेरी उम्र बढ़ने के साथ ही कूल्हे हल्के होते जा रहे थे, तो मैंने इन्हें अच्छा आकार देने के लिए तीन सर्जरी करवाई. इनका खर्च करीब 18 लाख रुपये का आया तो अब मेरे कूल्हों की कीमत 18 लाख है.'
ऐसा शरीर होने के कारण विल्ड को अपने नाप के कपड़े ढूंढ़ने में भी दिक्कत होती है. विल्ड की छोटी बेटी जिनावेव को अपनी मां का शरीर बिल्कुल पसंद नहीं है. यही नहीं, उसे उनके साथ कहीं आना-जाना भी पसंद नहीं है, क्योंकि सब उसे घूर-घूर कर देखते हैं.
एक पिकनिक के दौरान विल्ड के बेटे सिलास ने अपनी मां से कहा था, 'मुझे लगता है आपको इत्मीनान से बैठकर सोचना चाहिए कि आप जो कर रही हैं उसके परिणाम क्या होंगे. अगर आपने स्तनों को बढ़ाने के लिए और सर्जरी करवाई तो इससे मुझे बहुत दुख होगा.'
दोस्त रॉबिन को भी विल्ड के इन फैसलों से चिंता हो रही है. उसने कहा, 'इससे उसके शरीर को बहुत नुकसान पहुंच रहा है. उसकी स्किन को संक्रमण का खतरा है. डॉक्टरों ने भी उसे मना किया है. अब वह जिस QQQ ब्रेस्ट सर्जरी करवाने की सोच रही है, उससे उसके स्तनों का आकार दो कार के टायर जितना हो जाएगा.'
विल्ड ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरे किसी भी फैसले से मेरे बच्चों को परेशानी हो, लेकिन फिर भी मैं ये सर्जरी करवाना चाहती हूं और मैं इसे करवाऊंगी.'
गिल्ड ने जिस कॉस्मेटिक सर्जन से इस सर्जरी को करने की बात की थी उसने मना कर दिया है. उस सर्जन का कहना है, 'मैं हर साल हजारों ब्रेस्ट इंप्लांट देखता हूं, लेकिन इतना बड़ा ब्रेस्ट इंप्लांट मैंने नहीं देखा.' उसने विल्डे से कहा, 'यह बहुत जाखिम का काम है और इससे कोई फायदा नहीं है. यह आपके चेस्ट को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.'
सारे जोखिम को जानने के बाद भी विल्ड अपने सपने को पूरा करना चाहती है और उसे एक सर्जन मिल भी गया है, जो इस प्रक्रिया को अंजाम देगा. वैसे, विल्ड अपने पुराने शरीर को आज भी याद करती है.