scorecardresearch
 

पानी जांच कर कैंसर के बड़े खतरे से बचाएगा छोटा-सा उपकरण

22 मार्च का दिन विश्व जल दिवस के रूप में जाना जाता है. इस मौके पर परमाणु ऊर्जा विभाग के इंदौर स्थित एक प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान ने पानी में यूरेनियम के अंशों का स्तर पता लगाने के लिये 15 साल की रिसर्च के बाद एक विशेष उपकरण विकसित किया है. इस उपकरण का नाम 'लेजर फ्लोरीमीटर' है.

Advertisement
X
पानी की जांच करेगा उपकरण
पानी की जांच करेगा उपकरण

Advertisement

22 मार्च का दिन विश्व जल दिवस के रूप में जाना जाता है. इस मौके पर परमाणु ऊर्जा विभाग के इंदौर स्थित एक प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान ने पानी में यूरेनियम के अंशों का स्तर पता लगाने के लिये 15 साल की रिसर्च के बाद एक विशेष उपकरण विकसित किया है. इस उपकरण का नाम 'लेजर फ्लोरीमीटर' है.

जानें क्या है खासियत

इस उपकरण की खासियत है कि ये पंजाब समेत देश के उन सभी राज्यों के बाशिंदों को कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के खतरे से बचा सकता है जहां जल स्त्रोतों में यूरेनियम के अंश घातक स्तर पर पाये जाते हैं.

इंदौर के राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआरसीएटी) के निदेशक पीए नाइक ने बताया, 'मूल रूप से इस उपकरण के आविष्कार की परिकल्पना देश में यूरेनियम के नये भूमिगत भंडारों की खोज के लिये रची गई थी. लेकिन पंजाब के जल स्त्रोतों में यूरेनियम के अंश मिलने के मामले सामने आने के बाद हमने आम लोगों के स्वास्थ्य की हिफाजत के मद्देनजर इसे नये सिरे से विकसित कर इसका उन्नत संस्करण तैयार किया है.

Advertisement

उपकरण आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है

जहां ये उपकरण कई बीमारियों से बचा रहा है वहीं इस छोटे-से उपकरण को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. किसी भी स्त्रोत से पानी का नमूना लेकर उपकरण में डाला जा सकता है. यह उपकरण फटाफट बता देता है कि पानी में यूरेनियम के अंशों का स्तर कितना है.

नाइक ने यह भी बताया कि लेजर फ्लोरीमीटर के बड़े पैमाने पर विनिर्माण के लिये इसकी तकनीक परमाणु ऊर्जा विभाग की ही इकाई इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) को सौंपी गई है.

लेजर फ्लोरीमीटर विकसित करने में अहम भूमिका निभाने वाले आरआरसीएटी के वैज्ञानिक सेंधिलराजा एस. ने बताया, "वर्ष 1996 में लेजर फ्लोरीमीटर सरीखा उपकरण 19 लाख रुपये प्रति इकाई की दर पर कनाडा से आयात किया जाता था.  हमने रिसर्च के जरिये सुधार करते हुए स्वदेशी तकनीक वाला उन्नत लेजर फ्लोरीमीटर तैयार किया है. इसे बनाने में हमें महज एक लाख रुपये का खर्च आया है. बड़े पैमाने पर उत्पादन की स्थिति में इसकी कीमत और घट सकती है.

सेंधिलराजा ने बताया कि यह उपकरण जल के नमूने में 0.1 पीपीबी (पार्ट्स-पर-बिलियन) की बेहद बारीक इकाई से लेकर 100 पीपीबी तक यूरेनियम के अंशों की जांच कर सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) ने पेयजल में यूरेनियम के अंशों की अधिकतम स्वीकृत सीमा 60 पीपीबी तय कर रखी है. विशेषज्ञों ने चेताया है कि लोगों को अपनी सेहत की हिफाजत के मद्देनजर ऐसे स्त्रोतों के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये, जिनमें यूरेनियम के अंश एईआरबी की तय सीमा से ज्यादा मात्रा में पाये जाते हैं.

Advertisement
Advertisement