प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में पूरे देश को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस साल नवरात्र से दिवाली के बीच युवाओं के लिए बड़ा अवसर आ रहा है.
'मन की बात' ने तीन साल पूरे कर लिए हैं. 24 सितंबर को इसका 36वां एपिसोड ऑनएयर किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि का पर्व चल रहा है. मां दुर्गा की पूजा का अवसर है. पूरा माहौल पावन पवित्र सुगंध से व्याप्त है. इसे शक्ति की साधना का पर्व माना जाता है. ये शारदीय नवरात्रि के रूप में जाना जाता है और यहीं से शरद ऋतु की शुरुआत होती है.
पीएम ने कहा कि नवरात्रि और दिवाली के बीच हमारे देश की युवा पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ा अवसर भी है. FIFAUnder17 वर्ल्ड-कप हमारे यहां हो रहा है. मुझे विश्वास है कि चारों तरफ फुटबॉल की गूंज सुनाई देगी. हर पीढ़ी की फुटबॉल में रुचि बढ़ेगी. हिन्दुस्तान का कोई स्कूल-कॉलेज का मैदान ऐसा न हो कि जहां पर हमारे नौजवान खेलते हुए नजर न आएं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आइये, पूरा विश्व जब भारत की धरती पर खेलने के लिए आ रहा है, हम भी खेल को अपने जीवन का हिस्सा बना लें.