हाल ही में एक स्टडी की रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस स्टडी के अनुसार, साल 2020 तक युवाओं की सबसे ज्यादा मौतें दिल की बीमारी की वजह से नहीं बल्कि लिवर की बीमारी के कारण होंगी. साथ ही इस स्टडी में लिवर की बीमारी के मुख्य कारण शराब के सेवन और कम उम्र में ही मोटापे का शिकार होने को बताया है. यह स्टडी यूके की 'साउथहैंपटन यूनिवर्सिटी' के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है.
मेडिकल जर्नल 'लेंसेट' में प्रकाशित इस स्टडी के मुताबिक, 2020 तक लोगों में लिवर की बीमारी, दिल की बीमारी से ज्यादा होंगी. जिसके लिए शराब और मोटापा जिम्मेदार होंगे.
इस स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि साल 2020 तक लगभग 80,000 लोगों की मौत लिवर की बीमारी की वजह से होगी. इसके मुकाबले दिल की बीमारी के कारण होने वाली मौतें 76,000 होंगी.
स्टडी में शामिल साउथहैंपटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और लिवर एक्सपर्ट निक शैरॉन के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर लोग युवा और मध्य वर्ग के होंगे.