scorecardresearch
 

मुंह से थूककर खाना बनाती है यह महिला, वीडियो देख आपको उल्टी आ सकती है

यूं तो आपने बहुत से लोगों को खाना बनाते हुए देखा होगा. लेकिन शायद ही आज से पहले आपने किसी को इस अजीब अंदाज में खाना बनाते हुए देखा हो. जानिए आखिर क्यों है खाना बनाने का यह तरीका इतना अजीब.

Advertisement
X
Picture courtesy: YouTube/Nathan C
Picture courtesy: YouTube/Nathan C

Advertisement

यूं तो आपने बहुत से लोगों को खाना बनाते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन शायद ही आज से पहले आपने किसी को इस अजीब अंदाज में खाना बनाते हुए देखा हो. जानिए आखिर क्यों है खाना बनाने का यह तरीका इतना अजीब.

ट्वीटर पर खाना बनाते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में महिला खाना बनाते हुए दिखाई दे रही है. लेकिन खाना बनाने का अंदाज बहुत ही अलग और अजीब है. यह महिला खाना बनाने के लिए हाथों का नहीं बल्कि अपने मुंह का इस्तेमाल कर रही है. यह महिला मुंह से थूककर खाना बना रही है. 

इस महिला के ट्वीटर पर खाना बनाने वाले वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और उन्हें अजीब भी लग रहा है. क्योंकि यह महिला खाने में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के साथ सभी चीजों को अपने मुंह से चबाकर खाने में स्टफिंग के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

अलग-अलग साल पैदा हुए जुड़वा बच्चे, डॉक्टर हैरान

इतना ही नहीं, यह महिला अंडे को तोड़कर बाउल में डालने से पहले उसे मुंह के अंदर अच्छी तरह रखती है फिर उसे बाकी चीजों के ऊपर बाउल में थूक देती है. जिसके बाद सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर के टर्की बर्ड के अंदर स्टफिंग के रूप में इस्तेमाल करती है.

अपने मुंह से प्याज, लहसुन, गाजर, मक्खन आदि चीजों को चबाकर बाउल में थूक कर उसे टर्की बर्ड के अंदर भरने  पर एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा 'यह वीडियो उल्टी करने के लिए लोगों को मजबूर कर देगी.'

सेहत पसंद है तो खाने के बाद बिल्कुल भी ना करें ये काम

बता दें कि, इस वीडियो को लंदन के एक आर्टिस्ट 'Nathan Ceddia' ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इसके पीछे उनका उद्देश्य खाना बनाने में मुंह के इस्तेमाल से लगने वाली चोटों के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

आप यहां इस महिला की वीडियो खुद देख सकते हैं कि किस तरह से वो चाकू के बजाए अपने दांतो को इस्तेमाल कर रही है. साथ ही मुंह के इस्तेमाल से कैसे खाना बना रही है.

Advertisement
Advertisement