और प्यार हो जाएगा...
आपने पुराने ब्वायफ्रेंड से नाता तोड़ लिया है और किसी नए दोस्त के साथ डेटिंग का लुत्फ उठा रही हैं. लड़का वाकई अच्छा है और आप अब उसे लेकर गंभीर भी हो चली हैं, लेकिन एक समस्या है. वह यह कि आपका डेटिंग पार्टनर आपको लेकर उतना गंभीर नहीं दिखता, जितनी कि आप हैं. तो मोहतरमा कमर कस लीजिए.
X
आज तक वेब ब्यूरो
- नई दिल्ली,
- 12 अगस्त 2010,
- (अपडेटेड 13 अगस्त 2010, 11:03 AM IST)
आपने पुराने ब्वायफ्रेंड से नाता तोड़ लिया है और किसी नए दोस्त के साथ डेटिंग का लुत्फ उठा रही हैं. लड़का वाकई अच्छा है और आप अब उसे लेकर गंभीर भी हो चली हैं, लेकिन एक समस्या है. वह यह कि आपका डेटिंग पार्टनर आपको लेकर उतना गंभीर नहीं दिखता, जितनी कि आप हैं. तो मोहतरमा कमर कस लीजिए. खुद से सवाल करें कि क्या वाकई आप उस लड़के को पाने के लिए मेहनत करना चाहती हैं और जवाब अगर हां होता है, तो आज से ही जुट जाईए अपने पार्टनर को पटाने और फसाने में. पर कुछ इस तरह कि आपके चंगुल से वह कभी बाहर ही न निकल पाएं. टिप्स हम आपको देते हैं...
- पहली नजर में ही अगर वह आपको भा गए और आपने उनके साथ को कुछ महीनों नहीं जीवन भर के लिए पाने का मन बना लिया, तो भूल कर भी पहली डेट पर जज्बाती होकर संबंध मत बनाएं. क्योंकि इससे आप उनकी खास दोस्तों में शामिल होने के बाजए ‘वन नाइट स्टेड रिलेशन’ की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं.
- कभी भी खुद को उनके मुताबिक ढालने की भूल न करें. अगर आपने खुद को उनके अनुसार बदल दिया, तो आपकी शख्सीयत उन्हें प्रभावित ही नहीं कर पाएगी. क्योंकि आपका असली चेहरा तो उनके सामने आएगा ही नहीं.
- डेटिंग का चाहे कोई दिन या साल क्यों न हो, उसका पूरी तरह से आनंद उठाएं, ताकि आपके साथी को यह महसूस न हो कि आप उनके साथ को इंज्वाय नहीं करतीं. {mospagebreak}
- डेटिंग के शुरुआती दिनों में अपने दोस्तों को उतना ही टाइम और तवज्जोह दें, जिनकी आप अपने पार्टनर को देती हैं.
- अगर आपको उनकी छोटी छोटी बातें बुरी लग जाती हैं, तो परेशान न हों. जब महिलाएं दिल से सोचने लगती हैं, तो वे बातों को दिल पर से लगा लेती हैं. लेकिन शुरुआती दौर में जरा सा इंतजार बेहतर विकल्प है. कम से कम तीन महीने में तो आप उनसे छोटी छोटी बातों पर नाराज नहीं हो सकती.
- कभी भी अपने या उनके दोस्तों के बीच उन्हें अपना ब्वायफ्रेंड न बताएं, तब तक जब तक वह खुद सबके सामने आपको अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में स्वीकार न करें.
- अगर आपको उनके रहन सहन में कोईं चीज पसंद नहीं है, तो चुप रहने के बजाए उन्हें तुरंत इस बात से अवगत कराएं.
- अगर वह वादे करने से बचते हैं, तो उन्हें ऐसे जोड़ों का उदाहरण दें, जिनसे वह मिले हुए हैं और जो एकदूसरे के साथ खुश हैं. यकीन मानिए इसके बाद वह सहजता से आपके साथ वादों की डोर में बंध सकेंगे.
- अगर उनका कोई पुराना प्रेम संबंध रहा है, तो आप उन्हें उससे अचानक कटने या भूलने के लिए दबाव नहीं बना सकतीं. इसलिए अगर वह अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बातचीत करते हैं और उनके मन में वाकई आपके लिए इज्जत है, तो अपकी भावनाओं की कद्र करते हुए वह आपको इस रिश्ते की सही वजह जरूर बताएंगे.
- गुस्से में भी अपनी जबान पर काबु रखें. क्योंकि कड़वी बातों के लिए वह आपको माफ कर सकते हैं, लेकिन ऐसी बातें कभी भुलाई नहीं जा सकतीं.
