क्या आपकी साथी हमेशा आप से शिकायत करती हैं कि आपको उनके जीवन के खास दिन तक याद नहीं रहते, तो जनाब संभल जाइए और अपनी इस गलती को भी सुधार लीजिए. अगर वह चाहती हैं कि आप कुछ दिन याद रखें, तो आप दें उन्हें उम्मीद से ज्यादा. बना लीजिए एक लिस्ट और उन्हें इस साल कर दीजिए हैरान...
·भूल कर भी उन की मम्मी का जन्मदिन को न भूलें. अगर आप उन्हें गुस्से में होने के बावजूद अपने आगोश में देखना चाहते हैं, तो साल का यह दिन कभी न भूलें. जब कभी वह आप से कुछ भुलने की शिकायत करें, आप फट से उन्हें याद दिलाएं कि आप तो उन की मम्मी का जन्मदिन तक याद रखते हैं, फिर एक चीज भूल गए तो माफी भी मिलनी चाहिए. यकीन मानिए यह ट्रिक खूब काम आएगी.
·अब जनाब महज मम्मी का जन्मदिन याद रखने से बात नहीं बनने वाली. आपको मोहतरमा का जन्मदिन तो हर हाल में रखना ही होगा.
·अपने साथी का जन्मदिन याद रखने के साथ ही हर महीने का एक दिन तय कर लें, जब आप उन्हें कोई सरप्राइज दे. जरूरी नहीं कि आप का सरप्राइज महंगा या बड़ा हो, यह एक छोटी सी चॉकलेट भी हो सकती है. महीने में आने वाले प्रेम या दोस्ती के दिवसों को भी याद रखें. जैसे वेलेंटाइन डे, फ्रेंडशिप डे, किस डे वगैरह. {mospagebreak}
·खास दिनों की लिस्ट में एक और दिन शामिल कर लें, जब आप उन्हें पिकनिक या किसी रेस्तरां में लेकर जाएं. लेकिन पिकनिक या रेस्तरां का चुनाव उन की पसंद को देखकर ही करें. अगर उन्हें म्यूजियम वगैरह पसंद हैं, तो किसी अच्छे म्यूजियम या फिल्म का प्रोग्राम बनाएं.
·अपना जन्मदिन भी याद रखें. साथ ही अपनी राशी के बारे में भी जानकारी रखें. ज्यादातर महिलाएं राशिफल में विश्वास रखती हैं. आप इस विषय में उन से बातचीत करके उन्हें अपने साथ सहज कर सकते हैं.
·अपने साथी के साथ पहली ट्रिप और पहली डेट को हमेशा याद रखें. जब कभी उदास हों, तो उन लम्हों को एकदूसरे के साथ शेयर करें. यकीन मानिए तनाव के पल हल्के हो जाएंगे.
·आखिरी पर उतनी ही जरूरी बात, जो आपको याद रखनी होगी. वह है आपके कांडम की एक्सपायरी डेट. ताकि कभी आपको अपने साथी की ओर से शिकायत न मिले कि आपकी नादानी के चलते वे अनचाहे गर्भ का सामना कर रही हैं.
तो इन सभी टिप्स को रखिए याद और बने रहिए अपने पार्टनर के चहेते.