हालांकि भारतीय महिलाएं शादी से पहले प्यार को आज भी ज्यादा तवज्जोह नहीं देतीं. अगर प्यार करती हैं, तो उसका लक्ष्य भी शादी ही होता है. इसलिए जब कभी उनका दिल किसी पुरुष पर आता है, तो वह ‘वन नाइट स्टेंड’ जैसा क्षणिक अहसास न होकर शादी जैसा एक लॉन्ग टर्म एग्रिमेंट होता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचती हैं और आपका मन किसी पुरुष पर आ गया है. आप चाहती हैं कि वह हमेशा के लिए आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाए, तो मोहतरमा इसके लिए आपको करना होगा उन महाशय को अपने काबू में. अगर अब आप यह सोच रही हैं कि उन्हें अपने काबू में कैसे कर सकती हैं, तो हम बताते हैं...
बहस से बनाएं उन्हें बलमा
जब आप उनके साथ हों, तो उनकी हां में हां मिलाने के बजाए अपने विचारों को भी रखें. इसके लिए आप एक गरमागरम बहस कर सकती हैं. इससे एक ओर तो वह आपके विचारों से रुबरु होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ आप एक नकलची या बस हां में हां करने वाली लड़की के बजाय अपने व्यक्तिव से उन्हें अवगत करा सकेंगी. तो क्या, अगर आप कभी कभार किसी बहस में हार जाएं. आखिर में जीत तो आपकी ही होनी है.
गलती पर न करें अवहेलना
जब कभी बिस्तर पर या संबंध बनाते समय आपका साथी कोई बहुत ही भद्दी या बड़ी गलती कर बैठे, तो इसके लिए उसे ताने न मारें. उस समय वह खुद ही अपनी क्षमताओं पर शक कर सकता है, इसलिए जरुरी है कि आप ऐसे समय में उनका आत्मविश्वास डगमगाने न दें. उनकी गलती को सहजता से लें और उन्हें समझाएं कि वो फोरप्ले के दौरान बहुत मस्त थे, ऐसी गलतियां होना लाजमी है. आपके मुंह से ऐसी बातें सुनकर जब उनके भीतर की ग्लानी कम होगी, तो आपके लिए प्यार बढ़ेगा.
जब काम में मिले सफलता
पुरुषों को काम में सफलता और जीत पाना बहुत पसंद है. इसलिए जब कभी वह अपने ऑफिस में कुछ अच्छा करें और उसके लिए उत्साहित हों, तो आप भी उनकी खुशी में शामिल हों. ऐसे में उनकी जीत की खुशी के लिए उन्हें कोई यादगार तोहफा दें. आप चाहें, तो अपने हाथों का बना खाना उन्हें खिला सकती हैं.