scorecardresearch
 

खुशी की अनुभूति से जुड़ा है निर्णय लेना

खाने का सामान चुनने से लेकर गणित की समस्याओं को हल करने तक सभी प्रकार के निर्णय लेने में सुखद अनुभूति मिलती है.

Advertisement
X

खाने का सामान चुनने से लेकर गणित की समस्याओं को हल करने तक सभी प्रकार के निर्णय लेने में सुखद अनुभूति मिलती है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि प्रत्येक दिन आपके द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर आपके दिमाग में एक ही बात होती है, और वह है खुशी की तलाश.

वास्तव में शोधकर्ताओं ने पाया है कि लोग फैसला करने के क्रम में जो विकल्प चुनते हैं वे दिमाग में मौजूद एक विशेष रसायन से निर्धारित होता है. शोधकर्ताओं के अनुसार तंत्रिका कोशिका के बीच संकेत पहुंचाने में न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन मदद करता है और इसे उसके एवज खुशी पाने की प्रवृत्ति से जोड़ता है. न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन खुशी की अनुभूति पैदा करता है. इस तरह की अनुभूति सेक्स या खाने जैसे स्पंदन के साथ जुड़ी होती है.

माना जाता है कि कुछ पाने की प्रवृत्ति से जुड़ा यही रसायन नशाखोरी में भी महत्वपूर्ण कारक है. शोधकर्ताओं ने बताया कि नए अध्ययन में पता चला है कि खुशी पाने को लेकर लिए गए सामान्य निर्णय में डोपामाइन की मौजूदगी होती है.

Advertisement
Advertisement