दिल्ली में कॉस्मेटिक सर्जन इन दिनों नए किस्म के रोगियों से मिल रहे हैं. रोगियों में अधिकांश जवान मर्द हैं और समस्या है मेल 'बूब्स' का बढ़ना. डॉक्टरों के मुकाबले दिल्ली में स्तन घटाने के लिए सर्जरी के मामलों में महिलाओं के मुकाबले तीन गुने से ज्यादा है.
'मेल बूब्स' का बढ़ना एक हार्मोनल असुंतलन है जिसमें पुरुषों में स्तन का सामान्य से अधिक उभार होता है. डॉक्टरों के मुताबिक इसकी वजह अनियमित जीवनशैली, मोटापा और बॉडी बनाने वाली सप्लीमेंट्स हैं. डॉक्टर एएस बाथ के मुताबिक यह गलत धारणा है कि पुरुषों में फीमेल हॉर्मोन नहीं होते. हां कम मात्रा में जरूर होते हैं. पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन की वजह से यह समस्या हो रही है. 'मेल बूब्स' की समस्या 19 से 25 साल की उम्र में अधिक देखने को मिलती है.
विशेषज्ञों के मुताबिक जानवरों को हार्मोनल ग्रोथ के इंजेक्शन दिए जाते हैं. हम डेयरी प्रोडक्ट और मीट की शक्ल में इनका सेवन कर रहे हैं. यह भी हार्मोनल असुंतलन की एक बड़ी वजह है. मुकेश सिंह (बदला हुआ नाम) बताते हैं, ' मेरे बेटे के साथ बढ़े हुए 'मेल बूब्स' की समस्या थी. जिसकी वजह वह कभी किसी खेल में हिस्सा नहीं ले पाया. इसके बाद मैं उसे एक सर्जन के पास ले गया. इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है अब तो ऐसा कई लोग कर रहे हैं.'