अमीर बनने की चाहत में एक आदमी अपना गुप्तांग गंवा बैठा. आपको बता दें कि झाड़-फूंक करने वाले एक ओझा ने उसे ऐसा करने की सलाह दी थी.
खबर के मुताबिक मध्य अफ्रीका के जांबिया के रहने वाले चमंगेनी जूलू से एक ओझा ने वादा किया था कि अगर वो अपने शरीर के कुछ अंगों की बलि दे देगा तो वह अमीर बन जाएगा.
जूलू ने कहा, 'मैं ओझा के पास गया और उसने मुझसे कहा कि शरीर के अंगों की बलि देना ही अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है'.
ओझा की बातें सुनकर जूलू पिछले हफ्ते सोमवार को सुबह चार बजे उठकर झाड़ियों में घुस गया. जूलू के मुताबिक, 'मुझे निर्देश दिया गया था कि मैं न्यूड होकर ही झाड़ियो में जाऊं. मैंने ऐसा ही किया. झाड़ियों में बैठे एक लकड़बग्घा ने पहले मेरे पैर की अंगुलियों को खाया और फिर मेरे गुप्तांग को भी चबा लिया'.
जूलू का कहना है कि ओझा ने उसे यह नहीं बताया था कि उसके शरीर के किस अंग की बलि दी जाएगी. इस खौफनाक हादसे के बावजूद अस्पताल में भर्ती जूलू को अब भी उम्मीद है कि वो अमीर जरूर बनेगा. उसके मुताबिक, 'मैं अपने शरीर का बेहद जरूरी हिस्सा खो बैठा हूं, लेकिन मैं अब भी अमीर बनना चाहता हूं'.