सेक्स टॉय का इस्तेमाल आमतौर पर यौनक्रीड़ा के दौरान उत्साहवर्धन के लिए किया जाता है, लेकिन ब्रिटेन में एक 50 वर्षीय अधेड़ के लिए यह जी का जंजाल बन गया और आखिरकार उसकी मौत हो गई. मामला दक्षिण-पूर्वी लंदन का है, जहां एक शख्स के गुदा द्वार में वाइब्रेटर फंस जाने के कारण लंबे ईलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बीते फरवरी महीने में निजेल विलिस नाम के एक शख्स की मौत हो गई. मौत की तहकीकात में पता चला कि निजेल को बीते साल दिसंबर महीने में लेविसम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बताया जाता है कि एक दिन यौन सुख की चाह में निजेल के गुदा द्वार में वाइब्रेटर फंस गया था. जब यह हुआ तब निजेल सोफे पर बैठे थे. वाइब्रेटर फंसने के बाद वह हिलने-डुलने की स्थिति में भी नहीं थे.
हद तो तब हो गई, जब अपनी दुर्दशा के शर्मिंदा निजेल पांच दिन तक सोफे पर ही बैठे रहे. लेकिन फिर उन्होंने अपने एक दोस्त को फोन किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि दिसंबर महीने में भर्ती के फौरन बाद वाइब्रेटर को उनके शरीर से अलग कर दिया गया था, लेकिन निजेल चोटिल थे. उनकी आंत के छेद में वाइब्रेटर के कारण गहरा जख्म हो गया था और आखिरकार इस कारण फरवरी में उनकी मौत हो गई.