हंसी मजाक के तौर पर लड़ रहे दो दोस्तों को लड़ना भारी पड़ गया. एक दोस्त के घुटने में दूसरे के तीन दांत धंस गए और ऑपरेशन के बाद एक अस्पताल के डॉक्टर दांतों को पूरा नहीं निकाल पाए.
लंदन में पोलार्ड हिल के 29 वर्षीय डेनियल रिग्बी अपने ट्रैंपोलाइन पर आईपैड के साथ व्यस्त थे. जब उनका दोस्त पीटर वॉल्श उनके साथ बैठने के लिए उछल पड़ा.
दोनों ने लड़ना शुरू कर दिया, लेकिन वॉल्श अचानक से रिग्बी के पैरों पर गिर पड़ा.
रिग्बी ने देखा कि उसके दोस्त के मुंह से खून बह रहा है और उसके तीन दांत गायब है. इसके बाद उन्होंने नीचे देखा और महसूस किया उसके दोस्त के दांत उनके घुटनों में धंसे हुए हैं.
रिग्बी ने बताया कि मजाकिया अंदाज में मुझे किक करने की कोशिश में वह उछल पड़ा. लेकिन मैंने उसके पैर को झटक दिया जिसके बाद वह मेरे पर घुटने पर गिर पड़ा. घटना के बाद वॉल्श के मुंह से खून बह रहा था और उसके दांत गायब थे. रिग्बी ने कहा, 'यह बहुत बुरा अनुभव था.'
इसके बाद रिग्बी ने किसी तरह टैक्सी बुलाई और क्रॉयडॉन यूनिवर्सिटी अस्पताल के आपातकालीन विभाग पहुंचे.
रिग्बी ने कहा कि डॉक्टर घुटने से तीनों दांतों को पूरी तरह हटा पाने में नाकाम रहे.
घाव पूरी तरह ठीक नहीं होने परेशान रिग्बी सेंट जॉर्ज अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने घुटने में बचे दांतों के शेष अंश को निकाला.
हालांकि इस घटना के चलते रिग्बी को अब भी परेशानी होती है. उन्होंने क्रॉयडॉन अस्पताल के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दायर करने के लिए एक सॉलिसिटर जनरल को नियुक्त किया है.