इन दिनों सेल्फी का पागलपन युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. कोई मौका हुआ नहीं की सेल्फी. दोस्तों के साथ, घर में, ट्रेन में. और कहीं नहीं तो खुद की, सोते हुए, टॉयलेट में और न जाने कहां कहां. लेकिन हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें एक युवक अपने मरे हुए अंकल के शव के साथ सेल्फी ले रहा है.
I've seen it all. pic.twitter.com/1yuP9TB2q3
— Anurag Verma (@kitAnurag) March 9, 2015
इस सेल्फी की सब निंदा कर रहे हैं. इस पागलपन की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब आलोचना भी हो रही है. आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटी भी इसकी खूब निंदा कर रहे हैं.
“@kitAnurag: I've seen it all. pic.twitter.com/ItTRvskBek” frikking ridiculous
— shaan (@singer_shaan) March 10, 2015
इस तरह की असंवेदनशील सेल्फी लेने के मामले कई बार सामने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हथियार लिए एक आदमी द्वारा कई लोगों को एक कैफे के अंदर बंधक बनाने की खबर जैसे ही मीडिया में आई, चारों तरफ लोग इन बंधकों की सुरक्षा की दुआएं मांगने में जुट गए, लेकिन मुसीबत के इस माहौल में कुछ लोगों पर सेल्फी का पागलपन इस कदर हावी था कि उन्होंने बंधकों की जान की परवाह किए बगैर उस जगह के करीब जाकर अपनी सेल्फी ली.
इसी तरह, कुछ समय पहले चीन के शांग्सी प्रांत में ऑपरेशन के दौरान मरीज के साथ सेल्फी लेना करीब दर्जनभर डॉक्टरों के लिए आफत बन गया. शियान शहर के स्वास्थ्य ब्यूरो के मुताबिक, सेल्फी खींचने वाले तीन चिकित्सकों को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि शेष चिकित्सकों को प्रशासनिक चेतावनी दी गई है.